श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति ने लगाया 36वां वैक्सीनेशन कैंप

श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति मानसा की ओर से 36वें कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन राघव सिगला की अगुआई में कुष्ठ आश्रम में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 10:11 PM (IST)
श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति ने लगाया 36वां वैक्सीनेशन कैंप
श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति ने लगाया 36वां वैक्सीनेशन कैंप

संसू, मानसा: श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति मानसा की ओर से 36वें कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन राघव सिगला की अगुआई में कुष्ठ आश्रम में किया गया। कैंप का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. सुखविदर सिंह व डा. रणजीत सिंह राय द्वारा किया गया। कैंप में एसएमओ डा. हरचंद सिंह, डा. जनक राज, डा. वरुण मितल ने विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर राकेश, सुदामा गर्ग, राम कुमार, अजुर्न सिंह आदि मौजूद थे। श्री बाला जी परिवार संघ व अंबुजा सीमेंट फाउडेंशन ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप श्री बाला जी परिवार संघ मानसा की ओर से चेयरमैन विनय मितल की अगुआई में डा. राम सिंह के सहयोग से बारा हट्टा चौक में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप की शुरुआत एसपी एच सतनाम सिंह, एसएमओ डा. हरंचद सिंह, डा. वरुण मितल, डा. अंकुश गुप्ता द्वारा की गई। संस्था के प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश रोडी व मुकेश कुमार ने बताया कि कैंप में 300 के करीब लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां सुरिदर पिटा, अनिल पप्पू, रमेश जिदल, तरसेम शर्मा, रुलदू नंदगढ़, रमेश सिगला, संजीव छज्जू, विकास लिप्सी, ईश्वर ठेकेदार, रोहित भंमा, संजीव सिगला, रमेश अंकूश, अशोक मत्ती, जीवन डेयरीवाला मौजूद थे।

इसी तरह अंबुजा सीमेंट फाउडेंशन संस्था द्वारा गांव ख्याली चहलां वाली के सरकारी स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन डा. ओबराय ने किया। उन्हों कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों को सभी नियमों का पान करना चाहिए। फाउडेंशन के अधिकारी जतिदर सिंह ने बताया कि 70 के करीब लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है। इस अवसर पर परमदीप सिंह, जगदेव सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी