सरदूलगढ़ में पुलिस नाकाबंदी से किसानों व आढ़तियों को झेलनी पड़ेगी दिक्कत

पंजाब सरकार द्वारा अन्य राज्यों का धान पंजाब में दाखिल न होने देने के आदेश जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 10:34 PM (IST)
सरदूलगढ़ में पुलिस नाकाबंदी से किसानों व आढ़तियों को झेलनी पड़ेगी दिक्कत
सरदूलगढ़ में पुलिस नाकाबंदी से किसानों व आढ़तियों को झेलनी पड़ेगी दिक्कत

संसू सरदूलगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा अन्य राज्यों का धान पंजाब में दाखिल न होने देने के आदेश जारी किए गए हैं। इसको लेकर पंजाब पुलिस द्वारा बार्डर एरिया पर नाकाबंदी की जा रही है। लेकिन सब डिवीजन सरदूलगढ़ में पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के कारण क्षेत्र के किसानों व आढ़तियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि सबडिवीजन सरदूलगढ़ की हद तीन तरफ से हरियाणा बार्डर के साथ लगती है जिसके चलते पंजाब व हरियाणा के किसानों की दोनों राज्यों में आढ़त होने के कारण फसल इधर उधर लेकर जानी पड़ती है। इसके कारण बार्डर के किसानों को सरकार के इस फैसले से परेशानी उठानी पडे़गी। वहीं आढ़तिए भी परेशान होंगे। कुल हिद किसान सभा के नेता सतपाल चोपड़ा ने कहा कि सरदूलगढ़ मंडी तीन और से हरियाणा के साथ लगती है किसान अपनी फसल बेचने के लिए आते जाते रहते है लेकिन पुलिस की नाकाबंदी के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। किसान जरमल सिंह झंडा खुर्द ने कहा कि पंजाब के गांव झंडा खुर्द, संघा, आहलूपुर, मानखेड़ा, लुहारखेड़ा व लोहगढ़ के किसानों की आढ़त हरियाणा में है वहीं हरियाणा के गांव मतड, लंहगेवाला, रंगा व रोडी के किसानों की आढ़त सरदूलगढ़ में है इस लिए सरकार के फैसले का उक्त किसानों व आढ़तियों पर असर पड़ेगा। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि बार्डर एरिया के किसानों को अपनी फसल दूसरे राज्य में बेचने की इजाजत दी जाए।

--------------------

पुलिस द्वारा हरियाणा बार्डर पर छह नाके लगाए गए हैं। जिन किसानों की आढ़त हरियाणा में है इसके हल के लिए एसडीएम सरदूलगढ़ से बातचीत कर मसले का हल किया जाएगा अगर उच्च अधिकारियों से बातचीत करनी पड़ी तो की जाएगी।

-अमरजीत सिंह, डीएसपी सरदूलगढ़।

chat bot
आपका साथी