गांव नंगला के छप्पड़ में मिली ट्रक ड्राइवर की लाश

सब डिविजन तलवंडी साबो के गांव नंगला में एक ट्रक ड्राइवर की लाश मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:43 PM (IST)
गांव नंगला के छप्पड़ में मिली ट्रक ड्राइवर की लाश
गांव नंगला के छप्पड़ में मिली ट्रक ड्राइवर की लाश

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो: सब डिविजन तलवंडी साबो के गांव नंगला में एक ट्रक ड्राइवर की लाश मिली है। मृतक अपनी माता के पास अकेला ही रहता था तथा काफी दिन बाद घर आया था। तलवंडी साबो थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव नंगला का रणजीत सिंह ट्रक ड्राइवर था, जो काफी समय बाद गांव आया था। बीते दिन ट्रक लेकर गया लेकिन वापस नहीं आया। सुबह पुलिस को गांव नंगला के छप्पड़ में उसकी खून से लथपथ लाश मिली। लाश को पोस्टमार्टम के लिए तलवंडी साबो के शहीद बाबा दीप सिंह सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। उधर, सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि करीब दो बजे संगुआणा बस्ती स्थित बठिडा-बीकानेर रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी हत्या करने की आशंका है। मृतक युवक के सिर पर गहरी चोट का निशान था। मृतक की पहचान 32 वर्षीय गुरविदर सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी गांव गग्गड़ थाना लंबी जिला मुक्तसर साहिब हाल आबाद बाबा दीप नगर के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि गुरविंदर डीजे का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिल्हाल स्वजनों ने पुलिस को कोई बयान नहीं दिए हैं।

सोमवार देर रात करीब दो बजे सहारा जनसेवा को सूचना मिली कि स्थानीय संगुआना बस्ती के पास रेलवे ट्रैक के पास युवक की लाश पड़ी है। सहारा जन सेवा के सदस्य मणिकरण शर्मा, संदीप गिल, हरबंस सिंह और थाना जीआरपी के एसएचओ जसविदर सिंह व एएसआइ मलकीत सिंह पुलिस टीम समेत घटनास्थल पर पहुंचे। लाश रेलवे ट्रैक के अंदर पड़ी हुई थी, जिसका सिर फटा हुआ था और खून निकल रहा था। लाश को देखकर ऐसे प्रतीत होता था कि युवक की हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक में फेंका गया है, ताकि मृतक की पहचान न हो सके। इसके बाद फिगरप्रिट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड, जीआरपी के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस दौरान युवक का एक मोबाइल भी घटनास्थल से बरामद हुआ, जिससे युवक की शिनाख्त गुरविदर सिंह के तौर पर हुई। थाना जीआरपी के एसएचओ जसविदर सिंह ने कहा कि लाश का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद पता चल सकेगा कि युवक की हत्या की गई है या फिर कोई हादसा हुआ है। साथ ही मृतक के स्वजनों द्वारा दर्ज करवाए जाने वाले बयान के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी