रेल इंजन के आगे आया बाइक, चालक बाल-बाल बचा

गोशाला नजदीक बने रेलवे फाटक पर एक बाइक सवार का बाइक रेल इंजन आगे आने से चकनाचूर हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 11:23 PM (IST)
रेल इंजन के आगे आया बाइक, चालक बाल-बाल बचा
रेल इंजन के आगे आया बाइक, चालक बाल-बाल बचा

संसू, बरेटा : गोशाला नजदीक बने रेलवे फाटक पर एक बाइक सवार का बाइक रेल इंजन आगे आने से चकनाचूर हो गया। इस मौके पर बाइक चालक अपना बाइक छोड़कर फरार हो गया। रेलवे पुलिस उक्त बाइक चालक की तलाश में है।

रेलवे पुलिस जाखल के अधिकारी राकेश कुमार से मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह नौ बजे के करीब बरेटा रेलवे फाटक बंद था। उस समय बरेटा निवासी एक नौजवान बाइक पर सवार होकर रेलवे फाटक पार कर रहा था तो जाखल की ओर से मानसा की ओर जाने के लिए एक रेल गाड़ी का इंजन तेज स्पीड में आया। जिसका बाइक चालक को बिल्कुल नजदीक आने पर पता चला और बाइक चालक उसी समय अपना बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गया। और रेल इंजन से टकरा जाने पर वह चकनाचूर हो गया।रेलवे अधिकारी ने कहा कि चालक ़िखला़फ बनती कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

दूसरी ओर शहर निवासियों का कहना है कि इन बंद फाटकों की समस्या से निजात दिलाने के लिए अनेकों बार हम रेलवे के उच्च अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत के पास अंडर ब्रिज बनाने की गुहार लगा चुके है, मगर कभी इस मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया है।

chat bot
आपका साथी