फुटबाल टूर्नामेंट में बरनाला की टीम ने मारी बाजी

शहीद लेफ्टिनेंट गुरुदेव सिंह यादगारी पहला फुटबाल टूर्नामेंट बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में बरनाला व खुड़ी कला की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। इसमें बरनाला की टीम ने खुड़ी कला की टीम को हराते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:12 PM (IST)
फुटबाल टूर्नामेंट में बरनाला की टीम ने मारी बाजी
फुटबाल टूर्नामेंट में बरनाला की टीम ने मारी बाजी

संसू, भीखी : शहीद लेफ्टिनेंट गुरुदेव सिंह यादगारी पहला फुटबाल टूर्नामेंट बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में बरनाला व खुड़ी कला की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। इसमें बरनाला की टीम ने खुड़ी कला की टीम को हराते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया। क्लब के प्रधान नवजोत जिदल व कुलशेर सिंह रूबल ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट गुरदेव सिंह यादगारी पहला फुटबाल टूर्नामेंट सभी नगर वासियों के सहयोग के साथ करवाया गया।

टूर्नामेंटों में मुख्य मेहमान के रूप में जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान चुसपिदरवीर सिंह चहल विशेष रूप से पहुंचे, जिन्होंने नौजवानों को खेलों की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि वह नशे को त्याग कर खेलों को ओर ज्यादा से ज्यादा अपना रुझान पैदा करें। इसी के साथ तीन दिवसीय टूर्नामेंटों में मुख्य मेहमान के रूप में विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, डीएसपी संजीव गोयल, गुरदीप सिंह टोडरपुर, सुखविदर सिंह औलख, मनजीत सिंह, प्रेम कुमार अरोड़ा शिरोमणी अकाली दल व बसपा के उम्मीदवार, गुरप्रीत कौर गागोवाल, जसवंत कोटडा, मनिदर सिंह मनी, मनजीत सिंह बपियाना, गुरप्रीत सिंह चहल पहुंचे। क्लब के प्रधान ने कहा कि बरनाला की टीम को पहला इनाम व खुड़ी कला की टीम को दूसरा इनाम देकर टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर कुलदीप ऋषि, विजय कुमार, अमृतपाल कुक्कड़, भीमसेन शहरी प्रधान, विकास बंसल, विकास कुमार, दीपू ऋषि, बलराज बंसल, रजनीश काला, विदर शर्मा काउंसलर, सुखदीप सिंह काउंसलर, बिल्लू बजरंग, हरविदर सिंह, सिरा कोटडा, डॉ. अवतार सिंह, भरत जिदल, गुलशन मित्तल, जगसीर नंबरदार, चिन्नू, मनीष जिदल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी