आशा वर्करों ने दिया धरना, डाक्टर पर लगाए तंग करने के आरोप

सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ में आशा वर्कर व डाक्टर के बीच हुए विवाद के कारण आशा वर्करों द्वारा सिविल अस्पताल के गेट समक्ष धरना लगा कर रोष प्रगट किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:45 PM (IST)
आशा वर्करों ने दिया धरना, डाक्टर पर लगाए तंग करने के आरोप
आशा वर्करों ने दिया धरना, डाक्टर पर लगाए तंग करने के आरोप

संसू, सरदूलगढ़ (मानसा) :

बीते दिन सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ में आशा वर्कर व डाक्टर के बीच हुए विवाद के कारण आशा वर्करों द्वारा सिविल अस्पताल के गेट समक्ष धरना लगा कर रोष प्रगट किया गया। जिससे कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे मरीजों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। आशा वर्कर यूनियन ब्लक सरदूलगढ़ की प्रधान स्पिदर कौर रिपी ने कहा कि सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ में तैनात एक डाक्टर द्वारा उसको जानबूझ कर तंग परेशान किया जा रहा है व नौकरी से निकलवाए जाने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस राजीनामा के लिए दबाव बना रही है। अगर डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वह खुदकुशी करने के लिए मजबूर होगी। इस संबंध में एसएमओ डा. धर्मेद्र सिंह ने कहा कि पूरा मामला एसडीएम सरदूलगढ़ व सिविल सर्जन मानसा के अलावा विभाग के उच्च अधिकारियों के ध्यान में ला दिया गया है। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर के धरना देने से वैक्सीन लगाने में मुश्किल पेश आ रही है। जबकि थाना सरदूलगढ़ के एसएचओ अजय परोचा ने कहा कि पुलिस ने पीड़िता के बयान ले लिए हैं, कार्रवाई की जाएगी। नथाना में वैक्सीनेशन कैंप लगाया

सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश अनुसार और एसएमओ नथाना डा. संदीप सिगला की अगुआई में भुच्चो मंडी नजदीक गंगा मैया राइस मिल में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान 40 लाभपात्रियों के वैक्सीन लगाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोग्राम नोडल अफसर डा. सतविदर सिंह ने बताया कि सेहत विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से वैक्सीनेशन मुहिम तेज कर दी गई है और सेहत विभाग की मोबाइल टीमों की तरफ से विभिन्न जगहों पर जाकर कैंप लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर ब्लाक एजुकेटर शिवानी ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सरकार और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर बलवीर सिंह, सीएचओ मनप्रीत कौर, एएनएम भिदर कौर ने अपनी सेवाएं दी।

chat bot
आपका साथी