सरकारी आइटीआइ मानसा में लगाया अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेला

सरकारी आइटीआइ मानसा में अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 300 के करीब शिक्षार्थियों द्वारा हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:25 PM (IST)
सरकारी आइटीआइ मानसा में लगाया अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेला
सरकारी आइटीआइ मानसा में लगाया अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेला

संसू, मानसा : सरकारी आइटीआइ मानसा में अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 300 के करीब शिक्षार्थियों द्वारा हिस्सा लिया। इस मेले में राजीव भार्गव जीआइ नोडल आइटीआइ बठिडा व जिला रोजगार दफ्तर से राबिश विशेष तौर पर पहुंचे। प्रिसिपल हरविदर भारद्वाज, राजीव भार्गव ने विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। वहीं ट्राइडेंट ग्रुप बरनाला द्वारा गौरव मोदी व मनदीप सिद्धू द्वारा विभिन्न ट्रेड के शिक्षार्थियों की इंटरव्यू ली। इसमें से 88 लड़के व 27 लड़कियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में विद्यार्थियों द्वारा काफी उत्साह दिखाया गया। जिला रोजगार ब्यूरो में प्लेसमेंट कैंप कल लगेगा

छह अक्टूबर को जिला रोजगार ब्यूरो में एचडीएफसी बैंक द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अफसर हरप्रीत सिंह मानशाहिया ने बताया कि एचडीएफसी बैंक माइक्रो फाइनांस डिवीजन द्वारा सेल्स अफसरों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। कैंप में हिस्सा लेने के लिए कम से कम योगता ग्रजुएशन पास होनी चाहिए ओर इस कैंप में सिर्फ लड़के ही हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवार शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त व फिट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सर्टीफिकेट, बायोडाटा लेकर जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में पहुंचे। कैंप में पदों की संख्या दस है और इंटरव्यू का समय सुबह दस से दोपहर एक बजे तक रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए 94673-67073 पर संपर्क किया जा सकता है।

मुकाबले में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

बाबा फरीद कालेज ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की तरफ से करवाए जाने वाले जोनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले इच्छुक विद्यार्थियों के प्रतिभा खोज मुकाबले करवाए। इस मुकाबले में संगीतक, साहित्यिक, सभ्याचार कोमल कलाओं व लोक कलाओं के मुकाबले करवाए गए। सभ्याचारक उपन्यास जैसे कि ग्रुप शब्द, ग्रुप डांस भारती, लोक गीत, गीत गजल, भाषण कला, वाद विवाद, कविता उच्चारण, कोमल कलाएं जैसे कि रंगोली, कोलाज, पोस्टर मेकिग व फोटोग्राफी मुकाबले करवाए गए। इसमें बाबा फरीद कालेज के विभिन्न विभागों में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कालेज के प्रिसिपल डा. प्रदीप कौड़ा ने विद्यार्थियों को इस तरीके की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। बाबा फरीद के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल ने इस प्रतिभा खोज मुकाबले में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी