सिविल अस्पताल घुद्दा में लेवल-2 के 50 बेड आरक्षित

कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए फिर से वार्ड शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:45 PM (IST)
सिविल अस्पताल घुद्दा में लेवल-2 के 50 बेड आरक्षित
सिविल अस्पताल घुद्दा में लेवल-2 के 50 बेड आरक्षित

संवाद सूत्र, संगत मंडी: सिविल अस्पताल घुद्दा की डाक्टर जोड़ी इस समय खूब चर्चा में हैं जोकि कोरोना के मरीजों का इलाज करने में दिन रात जुटी हुई हैं। कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए फिर से वार्ड शुरू कर दिया गया है।

कोरोना पाजिटिव मरीजों के इलाज के लिए अन्य डाक्टरों के अलावा डा. लवदीप सिंह बराड़ व उनकी पत्नी डा. जगप्रीत कौर बराड़ मरीजों के इलाज में डटे हुए हैं। मरीजों को हौसला देते हैं और उनका पूरा ध्यान रखते हैं। मरीज भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते। अस्पताल के एसएमओ डा. नवदीप कौर सरां और कोरोना वार्ड के नोडल अफसर डा. प्रदीप बांसल ने कहा कि अस्पताल में लेवल-2 के 50 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखे गए हैं, जिन पर 22 आक्सीजन प्वाइंट भी उपलब्ध हैं। इस समय 20 कोरोना मरीजों का इलाज अस्पताल में हो रहा है। कोराना वार्ड के ईएमओ डा. लवदीप सिंह बराड़ ने कहा कि कोरोना वार्ड को हर रोज सैनिटाइज किया जा रहा है। इस मौके पर डा. जोबनप्रीत सरां, डा. जीवनज्योत कौर चौहान, डा. राजन, डा. हरमनप्रीत सिंह, डा. मीनाक्षी जिदल, डा. तेजिदर कौर, डा. रीतिका आदि हाजिर थे। 3575 लोगों के सैंपल लिए, 1883 के लगाई वैक्सीन जिले में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर 24 घंटों के दौरान 3575 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबीकि 1883 लोगों का टीकाकरण किया गया।

सेहत विभाग की टीमों द्वारा पुलिस नाकों पर 688, सरकारी दफ्तरों में आने वाले 420, सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के 433, सेहत विभाग द्वारा 1140 व प्राइवेट अस्पतालों द्वारा 894 लोगों के सैंपल लिए गए। इसी प्रकार जिले के सेहत केंद्रों में लगाए गए कैंपों के दौरान 1235, शहरी क्षेत्र में लगाए गए कैंप के दौरान 268 व 18 से 44 साल के 380 निर्माण कर्मियों की वैक्सीनेशन की गई है। जिले में अब तक 1,22,578 लोगों के कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इसके तहत 12319 हेल्थ वर्कर व 25357 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगने के अलावा 45 से 60 साल के 32861 व 60 साल से अधिक उम्र के 26172 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जबकि 18 से 33 साल के 380 कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी