मानसा में दो जगह होगी मतगणना

मतदान की गिनती के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 09:42 PM (IST)
मानसा में दो जगह होगी मतगणना
मानसा में दो जगह होगी मतगणना

संस मानसा: गत 14 फरवरी को तीन नगर कौंसिल व दो नगर पंचायत के लिए हुए मतदान की गिनती के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। डिप्टी कमिशनर-कम-जिला चुनाव अफसर महिदरपाल गुप्ता ने जिले के समूह चुनाव अधिकारियों से मीटिग की। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए मानसा, बरेटा व बुढलाडा में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मानसा, जोगा व बोहा की मतगणना नेहरु मेमोरियल कालेज में होगी, जबकि शहीद नंद सिंह टेक्नीकल कालेज बरेटा में बुढलाडा व बरेटा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। यहां एडीसी अमरप्रीत कौर संधू, एसडीएम शिखा भगत, एसडीएम बुढ़लाडा सागर सेतिया, चुनाव अधिकारी बरेटा सर्बजीत कौर, डीएसपी संजीव गोयल मौजूद थे। उधर, बठिंडा के डीसी-कम-जिला चुनाव अधिकारी बी श्रीनिवासन ने बताया के बठिडा नगर निगम के 50 वार्डों समेत कुल 213 वार्डों के लिए 341 पोलिग स्टेशनों पर हुए मतदान के लिए 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए 93 टेबल स्थापित किए गए हैं। गिनती के लिए 500 के करीब चुनावी अमले की तरफ से ड्यूटी निभाई जाएगी। भगता भाईका के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल : कोठा गुरु के 11 वार्डों के सात बूथ, भगता भाईका के 13 वार्डों के 12 बूथ तथा मलूका के 11 वार्डों के चार बूथ टीपीडी मालवा कालेज स्कूल रामपुरा फूल: मेहराज के 13 वार्डों के 8 बूथ तथा भाई रूपा के 13 वार्डों के 9 बूथ यूनिवर्सिटी कैंपस मौड़ : मौड़ के 17 वार्डों के 25 बूथ दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी साबो: रामा के 15 वार्डों के 16 बूथ बठिडा के सरकारी पालिटेक्निक कालेज बठिंडा: भुच्चो के 13 वार्डों के 12 बूथ तथा नथाना के 11 वार्डों के नौ बूथ पैसको इंस्टिट्यूट बठिंडा: गोनियाना के 13 वार्डों के 14 बूथ, कोटफत्ता के 11 वार्डों के 11 बूथ, संगत के 9 वार्डों के 9 बूथ तथा कोटशमीर के 13 वार्डों के 12 बूथ

chat bot
आपका साथी