मानसा में मिनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन की बैठक में अजीतपाल को जिला प्रधान बनाया

मिनिस्ट्रीयल स्टाफ यूनियन शिक्षा विभाग जिला मानसा की बैठक बाल भवन में आयोजित की गई। इस दौरान क्लर्कों की यूनियन का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:09 PM (IST)
मानसा में मिनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन की बैठक में अजीतपाल को जिला प्रधान बनाया
मानसा में मिनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन की बैठक में अजीतपाल को जिला प्रधान बनाया

संसू, मानसा : मिनिस्ट्रीयल स्टाफ यूनियन शिक्षा विभाग जिला मानसा की बैठक बाल भवन में आयोजित की गई। इस दौरान क्लर्कों की यूनियन का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मित से अजीतपाल सिंह खालसा को जिला प्रधान, गुरपाल सिंह भैणीबाघा को महासचिव, हरपाल सिंह मूलेवालिया को सीनियर उपप्रधान, हरदीप सिंह खालसा को जूनियर उपप्रधान, पवन कुमार को खजांची, हिमांशु गर्ग को प्रेस सचिव, हरीश कुमार शर्मा को सरपरस्त, निर्भय सिंह को सहायक खजांची के तौर पर नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हरदीप सिंह किशनगढ़, गुरमीत सिंह, अविनाश कुमार, प्रिस, गुरलाल शर्मा, सुखवीर सिंह, संदीप सिंह, मुनीष कुमार, बलजिदर सिंह, राजिदरपाल सिंह काला ने कहा कि पंजाब सरकार ने क्लर्को को दो दो तीन तीन स्कूलों का काम दिया गया है, जिसको वापस लिया जाए। फिजिकली हैंडीकैप्ड एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा मांगपत्र

बठिडा में दिव्यांगों की लंबित मांगों को लेकर फिजिकली हैंडीकैप्ड एसोसिएशन के प्रधान गुलाब सिंह गुरुसर की अगुआई में रोज गार्डन में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम मांगपत्र दिया गया। प्रधान गुलाब सिंह ने आरोप लगाया कि जत्थेबंदी दिव्यांग वर्ग के हितों के लिए लंबे से समय से संघर्ष करती आ रही है। जिसको अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मांगों पर गौर न किया तो संघर्ष तेज करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान जिला इकाई के सीनियर नेता के साथ जिला उपप्रधान लाभ सिंह बंबीहा, जिला वित्त सचिव जसपाल सिंह पाला, प्रधान हरमीत सिंह, मंडी कला गुरदीप सिंह, गुरतेज सिंह, बलकरन सिंह, भालविदर सिंह, गुरजंट सिंह, गुरचेत सिंह, जसवीर सिंह, लखवीर सिंह भूंदड़ व बलजिदर सिंह भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी