खेतीबाड़ी विकास बैंक सरदूलगढ़ के चेयरमैन व उपचेयरमैन का चयन किया

द सरदूलगढ़ प्राइमरी सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया जिसमें सतपाल सिंह झंडा कलां को चेयरमैनजसविदर सिंह रणजीतगढ़ बांदरा को वाइस चेयरमैन व अवतार सिंह बाजेवाला को मुख्य दफ्तर का नुमाइंदा चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:45 PM (IST)
खेतीबाड़ी विकास बैंक सरदूलगढ़ के चेयरमैन व उपचेयरमैन का चयन किया
खेतीबाड़ी विकास बैंक सरदूलगढ़ के चेयरमैन व उपचेयरमैन का चयन किया

संसू, सरदूलगढ़ : द सरदूलगढ़ प्राइमरी सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया जिसमें सतपाल सिंह झंडा कलां को चेयरमैन,जसविदर सिंह रणजीतगढ़ बांदरा को वाइस चेयरमैन व अवतार सिंह बाजेवाला को मुख्य दफ्तर का नुमाइंदा चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी का धन्यवाद करते कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाएंगे ।

इस अवसर पर सतपाल वर्मा, सरपंच पोहलोजीत सिंह,मार्केट कमेटी सरदूलगढ़ के चेयरमैन कुलवंत सिंह, वाइस चेयरमैन सुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, शहरी प्रधान मथरा दास, लक्षमण सिंह, मैनेजर गुरविदर सिंह सरदूलगढ़, निरभै सिंह, परमजीत सिंह सरपंच नंगल कलां के अलावा अन्य मौजूद थे। पंजाब सरकार के ड्राइवरों ने 9 व 10 को दी हड़ताल की चेतावनी

पंजाब सरकार ड्राइवर व टेक्निकल इंप्लाइज यूनियन जिला बठिडा के समूह ड्राइवरों की मीटिग जिला प्रधान बलविदर सिंह की अगुआई में हुई। इसमें स्टेट बाडी द्वारा पंजाब सरकार के साथ कई बार मीटिग करने के बाद भी कोई हल न निकलने पर एलान किया कि अगर उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो वह 9 व 10 दिसंबर से हड़ताल कर पूरे पंजाब में सरकारी गाड़ियों का चक्का जाम करेंगे।

यूनियन नेताओं की ओर से अपनी मांगों को लेकर एडीसी को मांग पत्र भी दिया गया। इसमें छठे पे कमिशन की कमियों को दूर कर पे फिक्स करने, 1 जनवरी 2004 से बंद हुई पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने व आउट सोर्सिंग के द्वारा की गई भर्ती को बंद कर ड्राइवरों को रेगुलर करने की मांग की गई। इस मौके पर प्रधान बलविदर सिंह व महासचिव गुरचरन सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी