कृषि विधेयक आगामी समय के लिए बेहद खतरनाक : भूंदड़

मानसा कैचियां पर धरना लगाकर केंद्र सरकार की घोर निदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:04 AM (IST)
कृषि विधेयक आगामी समय के लिए बेहद खतरनाक : भूंदड़
कृषि विधेयक आगामी समय के लिए बेहद खतरनाक : भूंदड़

जासं ,मानसा : कृषि विधेयकों खिलाफ किसानों के बंद को आज शिअद बादल के नेताओं ने मानसा कैचियां पर धरना लगाकर केंद्र सरकार की घोर निदा की गई।

आज के बंद दौरान राज्य सभा मैंबर बलविन्दर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल ने मानसा कैंचियां चौक में किसानों के हक में धरना लगाया। भूंदड़ ने कहा कि इन बिलों को रद्द करवाने के लिए शिअद एक अक्तूबर को चंडीगढ़ में पंजाब गवर्नर से भेंट वार्ता करेगा।

इस मौके भूंदड़ ने कहा कि खेती शोध बिल के नाम पर जो केंद्र सरकार ने कृषि विधेयक लाए है। उसके आने वाले सालों में बहुत ही गंभीर नतीजे निकलेंगे।

इस मौके जिला शहरी प्रधान प्रेम कुमार अरोड़ा, जिला देहाती प्रधान गुरमेल फफड़े, गुरप्रीत सिंह चहल, बिकर सिंह मंघाणिया, मुनीश बब्बी दानेवालिया, जरनैल सिंह होडला, गुरप्रीत सिंह झब्बर, करमजीत कौर समायो, ठेकेदार गुरमेल सिंह, बलजीत सिंह अतला, यूथ नेता जसविदर सिंह चकेरिया, गुरप्रीत समरा, जगप्रीत जग, गुरप्रीत सिंह सिद्धू अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी