बुढलाडा में अग्रवाल सभा ने महाराजा श्री अग्रसेन की जयंती मनाई

अग्रवाल सभा बुढलाडा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की तरफ से एकता का परिचय देते हुए बढ़चढ़ कर भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 11:09 PM (IST)
बुढलाडा में अग्रवाल सभा ने महाराजा श्री अग्रसेन की जयंती मनाई
बुढलाडा में अग्रवाल सभा ने महाराजा श्री अग्रसेन की जयंती मनाई

संसू, बुढलाडा : अग्रवाल सभा बुढलाडा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की तरफ से एकता का परिचय देते हुए बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभा की शुरुआत महाराजा को फूल मालाएं भेंट कर ज्योति प्रचंड के उपरांत की गई। सभा के नेताओं सुभाष चंद, रतनलाल धनपुरा, रमेश कुमार व नंद किशोर अग्रवाल सोलर ने अतिथियों को जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा के आज समय को देखते हुए अग्रवाल भाईचारे को एक मंच पर एकत्र होने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रिसिपल विजय कुमार, सोनू बंसल, विनोद गर्ग, बलविदर जिदल, क्रिश्चन लाल ठेकेदार, सतीश खीपल, प्रिसपाल गोयल, राजू बाबा, मनीष कुमार, गौरीश कुमार, विपन गोयल, दीपू कुमार, पवन पोनी ने अग्रवाल भाईचारे की समस्याओं के संबंध में विमर्श किया। इस अवसर पर मौजूद सभी अग्रवाल भाईचारे के लोगों ने प्रण किया कि वह सभी मिलकर समाज में भाईचारे के लिए तनदेही से काम करेंगे।

धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

भीखी में अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। अग्रवाल समाज द्वारा श्री हनुमान मंदिर में छह अक्टूबर को श्री रामायण प्रकाश करवाई गई व सात अक्टूबर को भोग डाले गए। अग्रवाल सभा के सदस्यों ने बताया कि अग्रवाल समाज के कुलगुरु महाराज अग्रसेन जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस संबंध में श्री रामायण प्रकाश करवाकर भोग डाले गए हैं। श्री रामायण जी के भोग डालने के उपरांत महाराज अग्रसेन जी के जीवन के बारे में विस्तार रूप में संगत को बताया गया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के लोगों को अपील की कि वे आज अपने घरों पर महाराजा अग्रवाल अग्रसेन जी के जन्म उत्सव की खुशी में दीपमाला जरूर करें। इस अवसर पर विजय गर्ग, प्रशोत्म मत्ती, मास्टर अमृतपाल जिदल, अमृतपाल मित्तल, विवेक जैन, जसपाल मित्तल, सुशील कुमार, नरेंद्र मित्तल नंदी, प्रिसिपल गगनदीप पराशर, हरबंस बंसल, अजैब सिंह, हरमेश मित्तल, डा. रंजिदर कुमार, धर्मवीर मिटा, भोला मित्तल, अशोक जैन, मिट्ठू राम, भीमसेन, प्रेम कुमार, मास्टर रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी