अग्रवाल सभा ने किया नई 25 सदस्यीय कमेटी का गठन

पिछली सभा को भंग करते हुए नई 25 मेंबरी कमेटी का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:49 PM (IST)
अग्रवाल सभा ने किया नई 25 सदस्यीय कमेटी का गठन
अग्रवाल सभा ने किया नई 25 सदस्यीय कमेटी का गठन

संसू, भीखी: हनुमान मंदिर भीखी में अग्रवाल सभा की बैठक में अग्रवाल समाज के विवाह समागम व मृत्यु के समय की जा रही कृतियों पर विचार चर्चा की गई। साथ ही पिछली सभा को भंग करते हुए नई 25 मेंबरी कमेटी का गठन किया गया।

बैठक में प्रशोत्तम मत्ती ने कहा कि चार अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाने का विचार किया गया है। यहां विजय कुमार गर्ग, बब्बू राम, हरबंस लाल बंसल, मास्टर अमृतपाल, डा. राकेश, संजीव कुमार सिगला, डा. रजिदर मित्तल, मनीष कुमार जिदल, धर्मवीर मिटा, हरमेश सिंह मित्तल, मेशी राम, डा. भीम सैन गोयल, जीवन कुमार, सुशील कुमार सिगला, संदीप जिदल, विनोद सिगला प्रधान, रविदर राजी, वेद तायल, तेजेंद्र कुमार जिदल, प्रेम कुमार लहरे वाला, जसपाल सिंह मित्तल, जयपाल शेरों, भीमसेन बंसल, सोनू जिदल, जिपी मित्तल, अम्रतपाल मित्तल, संजीव सिगला आदि उपस्थित थे। महिला अग्रवाल सभा की बैठक आयोजित महिला अग्रवाल सभा की बैठक महिला अग्रवाल सभा की प्रधान नेता गर्ग की अगुआई में जिला प्रधान रजनी जिदल के निवास पर हुई। अग्रवाल सभा के पंजाब प्रधान रेवा छाहड़िया ने विशेष तौर पर शिरकत की।

उन्होंने कहा कि मौड़ मंडी में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा से हुई बेअदबी से अग्रवाल सभा के मन को ठेस पहुंची है। इस मामले में मौड़ पुलिस की कारवाई निदायोग है, क्योंकि पुलिस ने अग्रवाल समाज के विरोध के बाद एफआइआर दर्ज की, जबकि आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जाना चाहिए था। उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब से मांग करते कहा कि अग्रवाल समाज की भावनाओं का ध्यान रखते हुए आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। यहां महासचिव ज्योति गर्ग, रंजू रानी, शिशू गोयल, अंजू गर्ग, सुनीता रानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी