नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई: डा. शिखा

उम्मीदवारों को कहा है कि वे चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 10:03 PM (IST)
नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई: डा. शिखा
नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई: डा. शिखा

संवाद सहयोगी, मानसा: रिटर्निग अफसर-कम-एसडीएम डा.शिखा भगत ने सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को कहा है कि वे चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन करें। यदि कोई उम्मीदवार वोटरों को कोई लालच देता या कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव सही ढंग के साथ करवाने के लिए समूह शहर वासियों का सहयोग भी जरूरी है। यदि किसी शहर निवासी को समस्या आती है तो वह शिकायत सैल नंबर 9468345593 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। उम्मीदवारों को रैली के लिए भी मंजूरी लेनी होगी। अलग-अलग निगरान टीमों का गठन किया गया है, जो दिन-रात ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगी। शहर के 26 वार्डों के लिए 58 पोलिग बूथ कायम किए गए हैं। जिले में 14 व 17 फरवरी को ड्राई डे सहायक जिला मजिस्ट्रेट राजदीप सिंह बराड़ ने आदेश जारी कर जिले में नगर निगम नगर कौंसिल व नगर पंचायत के स्थानीय चुनाव के चलते 14 फरवरी वोटिग वाले दिन और 17 फरवरी को वोटों की गिनती वाले दिन जिले में ड्राई डे घोषित किया है। इस दिन शराब के ठेके खोलने और शराब को स्टोर करने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी रहेगी। इस दिन चुनाव पोलिग एरिया में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ या शराब बेचने पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। यह आदेश दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और ठेके पर भी लागू होंगे। बोहा के वार्ड में बदली वोटर सूची, उम्मीदवार परेशान शहर के विभिन्न वार्डो में अचानक वोटर सूची में बदलवा किया गया है। वार्ड नंबर दो के आजाद उम्मीदवार संतोख सिंह सागर, सुखविदर सिंह व मजदूर मुक्ति मोर्चा के नेता कामरेड जीत सिंह बोहा ने कहा कि जब चुनाव सिर पर हैं तो सियासी पहुंच वाले लोग अपनी जीत को पक्का करने के लिए वोटर सूचियों में बदलाव करवा रहे हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। अचानक फेरबदल से उम्मीदवार निराश हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग करते कहा कि अचानक किए गए फेरबदल को रद किया जाए। वह एसडीएम बुढलाडा से भी मिलेंगेष अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया तो संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी