आम आदमी पार्टी ने फूंका धर्मसोत का पुतला

आम आदमी पार्टी ने रोष प्रदर्शन करते हुए कैप्टन सरकार व कैबनिट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत का पुतला जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:53 PM (IST)
आम आदमी पार्टी ने फूंका धर्मसोत का पुतला
आम आदमी पार्टी ने फूंका धर्मसोत का पुतला

संसू, मानसा: आम आदमी पार्टी एकाई मानसा ने बुढलाडा से विधायक प्रिसिपल बुधराम की अगुआई में रोष प्रदर्शन करते हुए कैप्टन सरकार व कैबनिट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत का पुतला जलाया। जिला प्रधान चरनजीत सिंह अक्कावालीं ने कहा कि आप ने विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 78272-73487 जारी किया है, जिस पर विद्यार्थी अपनी समस्या दर्ज करवा सकते है। यहां गुरप्रीत सिंह भुच्चर, डा. विजय सिगला, सुखविदर सिंह भोला मान, गुरप्रीत सिंह बणांवाली, शिगारा खान, वीना अग्रवाल, परमजीत कौर, हरदेव उलक, अशोक बरेटा, चरनजीत किशनगढ़, सुखविदर सिंह खोखर, रमेश ख्यिाला, गुरप्रीत कोटड़ा, सर्बजीत जवाहरके, वरिदर सोनी, जगसीर हीरेवाला, मेघ राज रल्ला, हरविदर सेखों, दविदर एमसी, सुखदीप सोनी एमसी, रानी कौर एमसी, नाजर सिंह घुदूवाला, मेजर सिंह भलाइके, कमल गोयल एडवोकेट, रणदीप शर्मा एडवोकेट, शिदा भीखी, आरडी बावा, गुरजीत सिंह भीखी, मिटू मानसा, अमनदीप एडवोकेट, नैब अक्कांवाली, सिकदर भीखी, हरबंस शर्मा, मक्खन सिंह माखा आदि मौजूद थे। उधर, बठिंडा में आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का पुतला फूंककर पंजाब के एससी/एसटी छात्रों के पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान बठिडा ग्रामीण से विधायक रूपिदर कौर रूबी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री शिक्षा प्रणाली में विकास का ढोंग कर रहे हैं, जबकि पंजाब में शिक्षा प्रणाली की असली तस्वीर यह है कि दो लाख से अधिक एससी छात्रों का भविष्य खतरे में है। स्कालरशिप घोटाले के मुद्दे पर पंजाब सरकार श्वेत पत्र जारी करे ताकि छात्रवृत्ति घोटाले की सच्चाई सामने आ सके। केंद्र व राज्य सरकार की लड़ाई के बीच तीन सत्रों के बच्चों का भविष्य अभी भी दांव पर है।

आप नेताओं ने मांग की कि कैप्टन सरकार को पंजाब के एससी/एसटी छात्रों को स्कालरशिप तुरंत जारी करनी चाहिए व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, साधु सिंह धर्मसोत और अधिकारियों के खिलाफ छात्रवृत्ति राशि के गबन के लिए आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए। यहां राज्य के सह-अध्यक्ष कानूनी विग नवदीप सिंह जीदा, राज्य सह-अध्यक्ष व्यापार विग अनिल ठाकुर, जिला महासचिव राकेश पुरी, मास्टर जगसीर सिंह किसान विग, बलकार सिद्धू, महिदर सिंह फूलोमिथी अमरदीप सिंह राजन, अमृत लाल अग्रवाल, हरजिदर कौर गुरमेल भी उपस्थित थे। साथ ही बलकार भोखड़ा, मंजीत सिंह मौर, एमएल जिदल, एडवोकेट गुरप्रीत सिंह, एडवोकेट गुरलाल सिंह, बलदेव सिंह पीआईएस, नछतर सिंह सिद्धू, कुलदीप कौर, किदरपाल कौर, अचला शर्मा, हरजिदर कौर सहित अन्य ने सभा को संबोधित किया। परमजीत कौर, सुखवीर सिंह बराड़, हरमीत सिंह चहल, बलजीत बाली के अलावा सभी ब्लाक अध्यक्ष, सर्कल अध्यक्ष व वालंटियर मौजूद रहे। छात्रों को रोल नंबर देने से इंकार कर रहे कालेज : गर्ग जिलाध्यक्ष बठिडा अर्बन नील गर्ग एवं जिलाध्यक्ष बठिडा ग्रामीण गुरजंत सिंह सिवियां ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने एससी छात्रों को स्कालरशिप में घोटाला कर लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद किया है, क्योंकि राज्य के कई कालेजों ने छात्रों को रोल नंबर देने से इंकार कर दिया है। कालेजों के पास छात्रों के महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र व डिग्री भी बकाया है। नतीजतन, छात्र नौकरी के लिए आवेदन करने से वंचित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन अब पंजाब की जनता का उन पर से विश्वास उठ गया है।

chat bot
आपका साथी