बोहा क्षेत्र में गुलाबी सूंडी के कारण फसल नष्ट

बोहा क्षेत्र के गांव हाकमवाला के किसान सिकदर सिंह की नरमे की फसल को गुलाबी सूंडी ने तबाह कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:42 PM (IST)
बोहा क्षेत्र में गुलाबी सूंडी के कारण फसल नष्ट
बोहा क्षेत्र में गुलाबी सूंडी के कारण फसल नष्ट

संसू, बोहा: बोहा क्षेत्र के गांव हाकमवाला के किसान सिकदर सिंह की नरमे की फसल को गुलाबी सूंडी ने तबाह कर दिया। सिकदर सिंह ने बताया कि आठ एकड़ जमीन ठेके पर लेकर नरमे की खेती की थी, जो बर्बाद हो गई है। उसको लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। उसने पंजाब सरकार से मुआवजे की मांग की। वहीं फसल का जायजा लेने पहुंचे विधायक प्रिसिपल बुध राम ने भी पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की। पीड़ित किसानों को 100 फीसद मुआवजा दे पंजाब सरकार: संधवां आम आदमी पार्टी के विधायक व किसान विग के प्रदेश अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां व विधायक प्रो. बलजिदर कौर ने गुलाबी सूंडी से प्रभावित गांवों का दौरा किया। किसानों से बातचीत के बाद पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मांग की कि पीड़ित किसानों को 100 फीसद मुआवजा दिया जाए। साथ ही हाई कोर्ट की निगरानी में बीटी कॉटन के बीज तथा कीटनाशक दवाइयों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। उनके साथ गांव कोट बख्तू ब्लाक प्रभारी गुरतेज सिंह, गुरजंटसिंह, लवप्रीत सिंह, बिदर सिंह सिद्धू, नायब सिंह नंबरदार, धर्मा सिंह, सुखपाल सिंह, मेजर सिंह नंबरदार, सुरजीवन सिंह, टहल सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतपाल सिंह, बहादुर सिंह शेरगढ़, सुरजीत सिंह, गुरपाल सिंह आदि हाजिर थे। गुलाबी सूंडी प्रभावित गांवों का दौरा करने गए सुखबीर बादल का विरोध गुलाबी सूंडी प्रभावित गांवों का शनिवार को दौरा करने गए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रधान सुखबीर सिंह बादल को किसान यूनियन ने काले झंडे दिखा कर विरोध किया। सुखबीर बादल ने गांव रुलदू सिंह वाला से दौरा शुरू किया और पहले गांव से ही उनका विरोध शुरू हो गया। इस दौरान किसानों ने सुखबीर से पूछा कि जब उनकी सरकार थी तो सफेद मक्खी ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी थी। तब उन्होंने क्यों दौरा नहीं किया था। तब किसानों को लंबे संघर्ष के बाद भी महज आठ हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिला था।

chat bot
आपका साथी