मानसा में नौ नशा तस्कर गिरफ्तार, सभी के खिलाफ केस दर्ज

थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बहिबलपुर हरियाणा निवासी राजपाल सिंह को 200 नशीली गोलियों सहित काबू कर मामला दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:19 PM (IST)
मानसा में नौ नशा तस्कर गिरफ्तार, सभी के खिलाफ केस दर्ज
मानसा में नौ नशा तस्कर गिरफ्तार, सभी के खिलाफ केस दर्ज

संसू, मानसा : थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बहिबलपुर हरियाणा निवासी राजपाल सिंह को 200 नशीली गोलियों सहित काबू कर मामला दर्ज किया। थाना बरेटा पुलिस द्वारा गश्त के दौरान गांव खोखर कलां जिला संगरूर निवासी गुरविदर सिंह व मनदीप सिंह को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 75 ए 0739 व 60 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया।

एक अन्य मामले में बरेटा पुलिस ने गांव नंगला वासी गुरसेवक सिंह को एक्टिवा हांडा नंबर पीबी 31 एएम 9509 व 60 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। थाना बोहा पुलिस द्वारा मानसा वासी जगसीर सिंह उर्फ जगी को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 31 यू 4612 व 36 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने गांव गोबिदपुरा निवासी प्रीतम सिंह को 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने बुढलाडा वासी अजय को दस बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। थाना सदर बुढलाडा पुलिस ने गांव बच्छोआणा निवासी जसपाल कुमार उर्फ राम को 70 लीटर लाहन रखने के आरोप में नामजद किया गया फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होना बाकी है। थाना जोड़कियां पुलिस ने गांव भंमे कलां वासी जगमेल सिंह को 55 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया। थाना जोड़किया पुलिस ने गांव भंमे कलां वासी बोघा सिंह को 50 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया।

घर से गहने व नकदी चोरी

सरदूलगढ़ के गांव भम्मे कलां में एक घर से कुछ लोगों ने रात के समय गहने व नगदी चोरी कर ली। चोरों का कुछ भी पता नहीं लगा है। जोड़कियां पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को नगीना खान ने बताया कि वह रात समय सोए हुए थे तो घर के कमरे में पड़ी पेटियों में से सात तोले सोना, 1 लाख 20 हजार की नगदी व चार जोड़े पायल चांदी चोरी कर ली है। जब उन्होंने सुबह समय उठकर देखा तो पेटियों के ताले खुले पड़े थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी