नशा तस्करी के आठ केस दर्ज कर आठ आरोपित किए काबू

पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान मानसा वासी अमृतपाल उर्फ बबलू को 530 नशीली गोलियों सहित काबू कर थाना सिटी टू में मामला दर्ज करवाया। इस तरह थाना सिटी टू मानसा पुलिस ने गांव रायपुर वासी गुरप्रीत सिंह को 150 नशीली गोलियों सहित काबू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:06 PM (IST)
नशा तस्करी के आठ केस दर्ज कर आठ आरोपित किए काबू
नशा तस्करी के आठ केस दर्ज कर आठ आरोपित किए काबू

संस, मानसा : पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान मानसा वासी अमृतपाल उर्फ बबलू को 530 नशीली गोलियों सहित काबू कर थाना सिटी टू में मामला दर्ज करवाया। इस तरह थाना सिटी टू मानसा पुलिस ने गांव रायपुर वासी गुरप्रीत सिंह को 150 नशीली गोलियों सहित काबू किया गया।

थाना सदर बुढलाडा पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर की गई छापामारी में गांव मिहा सिंह वाला के गुरसेवक सिंह को 300 लीटर लाहन सहित काबू किया। थाना झूनीर पुलिस ने गांव हीरके वासी सेवक सिंह को 200 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। थाना बरेटा पुलिस ने गांव मडेंर वासी रूप सिंह को 70 लीटर लाहन व 6 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। आबकारी स्टाफ मानसा पुलिस ने गांव कर्मगढ़ औतांवाली वासी मनजीत सिंह उर्फ पपना को 20 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। थाना जोडकियां पुलिस ने गांव कुसला वासी गुरदीप सिंह उर्फ मदा को एक चालू शराब की भट्ठी, 30 लीटर लाहन व एक बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। थाना बोहा पुलिस ने गांव सैदेवाला वासी मंगू सिंह को दस बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। नशा तस्करी में 4 साल की कैद और जुर्माना

बठिंडा में अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज राकेश कुमार की अदालत ने नशा तस्करी के एक मामले में आरोपित को 4 साल की कैद की सजा और 20000 रुपये जुर्माना किया है। पुलिस ने आरोपित राजस्थान निवासी हेम राजू को 1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया था। वीरवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज राकेश कुमार ने आरोपित हैम राजू को 4 साल की कैद और 20000 रुपये जुर्माना भरने का फैसला सुनाया।

chat bot
आपका साथी