तलाशी अभियान दौरान 42 बोतल अवैध शराब बरामद

पुलिस प्रशासन ने व अहमदपुर बस्ती में मादक पदार्थों की समस्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:52 PM (IST)
तलाशी अभियान दौरान 42 बोतल अवैध शराब बरामद
तलाशी अभियान दौरान 42 बोतल अवैध शराब बरामद

संसू, बुढ़लाडा (मानसा) :

पुलिस प्रशासन ने बुढ़लाडा की ढेहा व अहमदपुर बस्ती में मादक पदार्थों की समस्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से छापेमारी की। तलाशी अभियान दल में डीएसपी प्रभजोत कौर बेला के अलावा डीएसपी (डी), एसएचओ सदर बुढलावड़ा थाना व एसएचओ बरेटा व बोहा पुलिस स्टेशन भी शामिल थे। थाना सिटी बुढलाडा के एसएचओ तरनदीप सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान पुलिस बल ने ढेहा बस्ती के बालकृष्ण व विनय कुमार के पास से 42 बोतल अवैध शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चोरों ने मोबाइल शाप में किया हाथ साफ

गोनियाना मंडी के साथ लगते गांव हररायपुर में राकी टेलीकॉम की दुकान पर बीती रात चोरों ने दुकान की तोड़फोड़ कर कर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए। दुकान के मालिक सोनू और राकी ने बताया कि उनके पिताजी रोजाना की तरह सुबह 2:30 बजे गुरुद्वारा साहिब जा रहे थे। उन्होंने देखा कि उनकी दुकान खुली हुई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो चोर फरार हो गए। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे से पता लगा है कि चोरों ने तकरीबन चार लाख के मोबाइल चोरी कर लिए। सोनू ने बताया कि चोरों ने कैमरे को भी तोड़ने की कोशिश की और कैमरों के एलईडी को भी नुकसान पहुंचाया है। चोर पूरा शटर तोड़कर अंदर घुस गए थे। चोरों के हाथ में एक रिवाल्वर और एक राड थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्दी से जल्दी चोरों को पकड़ा जाए। थाना नेहियांवाला वाला के एसएचओ बूटा सिंह ने कहा कि कैमरे की फुटेज फिगर प्रिट के माध्यम से पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी