मानसा में रेल पटरियों से हटे किसान संगठन

रुकावट को लेकर अहम फैसला लेते हुए अपने रेल पटरियों पर लगाए गए धरने को तबदील किए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:04 AM (IST)
मानसा में रेल पटरियों से हटे किसान संगठन
मानसा में रेल पटरियों से हटे किसान संगठन

जासं, मानसा : पंजाब की सभी संघर्षशील किसान संगठनों ने राज्य के समूह पावर प्लांटों के लिए कोयला की स्पलाई में आई रुकावट को लेकर अहम फैसला लेते हुए अपने रेल पटरियों पर लगाए गए धरने को तबदील किए है। ताकि सिर्फ माल गाड़ियां को चलाया जा सके व राज्य में पावर सप्लाई बाधित न हो। यह बुधवार को चंडीगढ़ में किसानों ने अपनी मीटिग के बाद फैसला लिया था।

जिसके चलते वीरवार को बाद दोपहर किसानों ने रेलवे पटरियों से अपने धरने उठा लिए व रेलवे स्टेशनों व प्लेटफार्मों पर तबदील कर लिए।

मानसा में पंजाब किसान यूनियन के सूबा प्रधान रुलदू सिंह ने इस बारे में एलान किया व कहा कि राज्य में माल गाड़ियां को चालू करने तहत विभिन्न किसान संगठनों द्वारा लगाए धरने

अब पांच नवंबर तक रेलवे स्टेशनों व प्लेटफार्मों पर तबदील किया जा रहा है। व उसके बाद किसान फिर से रेल पटरियों पर आ जाएंगे। किसानों के इस एलान के बाद पंजाब सरकार ने राहत की सांस ली है।

chat bot
आपका साथी