लोक अदालत में 28 केसों का निपटारा, 13 लाख के अवार्ड पास

मासिक लोक अदालत जिला सेशन जज नवजोत कौर की अगुआई में जिला कोर्ट कांप्लेक्स सब डिवीजनल कोर्ट कांप्लेक्स सरदूलगढ़ व बुढलाडा में लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:19 PM (IST)
लोक अदालत में 28 केसों का निपटारा, 13 लाख के अवार्ड पास
लोक अदालत में 28 केसों का निपटारा, 13 लाख के अवार्ड पास

संसू, मानसा: मासिक लोक अदालत जिला सेशन जज नवजोत कौर की अगुआई में जिला कोर्ट कांप्लेक्स, सब डिवीजनल कोर्ट कांप्लेक्स सरदूलगढ़ व बुढलाडा में लगाई गई। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शिल्पा ने बताया कि मानसा में नौ व बुढलाडा में दो-दो बैंचों का गठन किया गया।

मानसा में एडिशनल सेशन जज मनजोत कौर, मनदीप सिंह ढिल्लों, दिनेश कुमार, प्रिसिपल जज फैमिली कोर्ट अमिता सिंह, सिविल जज सीनियर डिविजन सुमित भल्ला, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अतुल कंबोज, एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन हरीश कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन दिलशाद कौर, चेयरमैन परमानेंट लोक अदालत राजपाल सिंह तेजी, जबकि बुढलाडा में एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन पंकज वर्मा, सिविल जज जुनियर डिविजन अमरजीत सिंह व सरदूलगढ़ में एडिशनल सिविल जज सीनियर अनूप सिंह, सिविल जज जूनियर गुरदर्शन सिंह अधारित बैंच में 28 केसों का निपटारा किया गया। इस दौरान कुल 12,96,600 रुपये के अवार्ड पास किए गए। यहां एडवोकेट बलवंत भाटिया, प्रमोद कुमार जिदल, गुरकृपाल सिंह टिवाणा, हरजीत सिंह साधूवाल, राजविदर कौर, गुरनीश सिंह, रोहित सिगला, हरमनजीत सिंह, शशि बाला, सरिता गर्ग, गुरप्रीत कौर, बलजिदर संगीला, डा.गुरमेल कौर, जगजीवन सिंह अलीके, राजिदर गर्ग, रमेश कुमार , अमृतपाल सिंह मौजूद थे। मलूका ने किया यूथ विग के पदाधिकारियों को सम्मानित शिअद यूथ विग के नवनियुक्त पदाधिकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलूका तथा विधानसभा हलका रामपुरा फूल से शिअद के हलका इंचार्ज गुरप्रीत सिंह मलूका का धन्यवाद करने गांव मलूका स्थित उनके आवास पर पहुंचे।

नवनियुक्त पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह बिट्टू, पुनीतपाल सिंह, सुखदीप सिंह शैंपी, अमनदीप सिंह अमना, जसविदर काका, धर्मवीर सिंह, कमल शर्मा, कुलविद्र सिंह, प्रिस शर्मा, निर्मल सिंह निम्मा, संदीप जावंदा, हैप्पी मक्कड़ तथा सोनू शर्मा ने मलूका का धन्यवाद करते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूरी तनदेही से निभाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान मलूका पिता-पुत्र द्वारा उक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। यहां पूर्व चेयरमैन गगनदीप सिंह ग्रेवाल, हरिद्र मेहराज, सुखजिदर, गुरमेल मेली भाईरुपा, लखविदर मेहराज, लकखी भाईरुपा,भोला सीरीएवाला, बेअंत सीरीएवाला, बलजिद्र सिंह, चरणजीत दुललेवाला तथा रतन शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी