15वें कैंप में 180 लोगों का टीकाकरण

परसराम नगर स्थित बिजली आफिस वाली धर्मशाला में 15वां वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 09:36 PM (IST)
15वें कैंप में 180 लोगों का टीकाकरण
15वें कैंप में 180 लोगों का टीकाकरण

मानसा: श्री हनुमान सेवा समिति के मेंबर तरसेम गर्ग और सुरेश मित्तल की अगुवाई में परसराम नगर स्थित बिजली आफिस वाली धर्मशाला में 15वां वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान 180 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां समिति अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी, वार्ड पार्षद रत्न राही, सुखविदर मिठू, तरसेम गर्ग, सुभाष अरोड़ा, बलविदर सिगला, सुरेश मित्तल, सुभाष गर्ग, अमरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, नरिदर बांसल, रोहित कांसल, गोलू नथानी, बलविदर टैगोर, रोहित अरोड़ा, चंद्र प्रकाश के अलावा सेहत विभाग से सुखदेव कौर, प्रिया शर्मा, सतविदर कौर, कुलविदर कौर व नेहा ने सेवा निभाई। कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में किया टीकाकरण श्री बाला जी परिवार संघ मानसा द्वारा श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल मानसा के सहयोग से भगत सिंह चौक में विनय मितल की अगुआई में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। शुरुआत डा. वरुण मित्तल व डा. सुनील बांसल ने की। संस्था के प्रोजेक्ट चेयरमैन रुलदू नंदगढ व मुकेश लाइट ने कहा कि कैंप में 170 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां दानेवालिया, सुरिदर पिटा, विकास लिपसी, रमेश, अंकूश, अनिल पप्पू, दीपक जोड़ा, नरेश रोडी, रमेश राजी, राकेश बाला जी, अजय संजू, रोहित आदि मौजूद थे।

इस तरह श्री शक्ति कीर्तन मंडल व महिला सत्संग सभा मानसा द्वारा श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति के सहयोग से जय मां मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। डा. जनक राज सिगला व समिति के प्रधान सुरेश करोड़ी विशेष तौर पर पहुंचे। कैंप में 100 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। यहां प्रधान विनोद कुमार बांसल, बिदरपाल गर्ग, राज कुमार मितल, कृष्ण मदान, नितिन खूंगर, भगवान दास, सुरेश कुमार, लक्की बांसल, रेनू अरोडा, निशा हंस, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी