मानसा जिले की मंडियों में 15440 मीट्रिक टन धान की खरीद मुकम्मल

डीसी महिदरपाल गुप्ता ने बताया कि जिले में धान की खरीद का काम अच्छे ढंग से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:11 PM (IST)
मानसा जिले की मंडियों में 15440 मीट्रिक टन धान की खरीद मुकम्मल
मानसा जिले की मंडियों में 15440 मीट्रिक टन धान की खरीद मुकम्मल

संसू, मानसा : डीसी महिदरपाल गुप्ता ने बताया कि जिले में धान की खरीद का काम अच्छे ढंग से चल रहा है। मंडियों में सभी तरह के प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले की मंडियों में अब तक 19883 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 15540 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मंडियों में लिफ्टिग का काम भी साथ साथ किया जा रहा है। जबकि खरीदी गई फसल के लिए 9.90 करोड़ रुपये की अदायगी किसानों को कर दी गई है। उन्होंने किसानों से अपील करते कहा कि वह सूखा धान ही मंडियों में लेकर आए, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी ओर खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के लिए एसडीएम मानसा डा. शिखा भगत द्वारा अनाज मंडी का दौरा किया गया व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को हिदायत जारी करते कहा कि मंडियों में किसानो को कोई मुश्किल नहीं आनी चाहिए और किसानों की फसल की खरीद समय पर की जाए। इस अवसर पर सचिव मार्केट कमेटी जय सिंह सिद्धू, एएफएसओ सौरव गुप्ता आदि समेत खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया पुतला फूंक प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा ने भीखी के गुरुद्वारा पातशाही नौवीं के चौक में किसान संगठनों ने केंद्र व यूपी सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। किसानों ने कहा कि खेती कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा पिछले एक साल से संघर्ष किया जा रहा है। मगर केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये के कारण इन खेती कानूनों को वापस नहीं लिया जा रहा है। इस मौके पर समूह किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी