कैंप में 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई

भारत विकास परिषद तथा लायंस क्लब रामपुरा फूल की तरफ से लायंस भवन में निश्शुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:07 PM (IST)
कैंप में 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई
कैंप में 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: भारत विकास परिषद तथा लायंस क्लब रामपुरा फूल की तरफ से लायंस भवन में निश्शुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया। उद्घाटन सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. नरेंद्र बांसल ने किया। इस दौरान 110 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई। यहां संस्था के चेयरमैन एडवोकेट राजेंद्र गोयल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजीव बांसल, लायंस क्लब के अध्यक्ष परमदीप सिंह बेदी,, अभिषेक गर्ग, कुलवंत सिंह, प्रदीप कुमार, शंभू नाथ, दमनदीप कुमार, प्रिस सिगला, नवनीत मित्तल, रुपिदर वर्मा, रोहित गोयल, भूषण बांसल, लाजपत गोयल, कैलाश कौशिक, अशोक अरोड़ा, दिनेश गर्ग, सुखजिदर सिंह तूर, जसवीर सिंह, मुकेश कुमार तथा अमनदीप जौड़ा इत्यादि उपस्थित थे। कैंप में 110 लोगों को लगाया टीका श्री राम चंद्र कला केंद्र क्लब की तरफ से जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी की देखरेख और प्रधान प्रवीण गर्ग की अगुआई में अग्रवाल कालोनी में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। उद्घाटन पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने किया।पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ विशेष तौर पर पहुंचे। कैंप में 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। यहां प्रवीण गर्ग, प्रेम गर्ग, चक्क्रवती गोयल, पवन सिगला, विक्की नरुला सहित शहीद ऊधम सिंह पार्क कमेटी ने भी सहयोग दिया। जिले में दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत गांव जस्सी बागवाली निवासी 72 वर्षीय कोरोना पाजिटिव महिला की निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसी तरह जैतो मंडी जिला फरीदकोट निवासी 82 वर्षीय महिला की भी निजी अस्ताल में कोरोना के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन की सूचना पर सहारा जनसेवा के सदस्यों जग्गा, मनी कर्ण, गौरव,सुमीत ढींगरा ने दोनों शवों का पूर्ण सम्मान के साथ परिवार वालों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया।

chat bot
आपका साथी