100 शिक्षकों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

पंजाब सरकार की तरफ से स्कूल खोलने के आदेशों को मद्देनजर सेहत विभाग की तरफ से कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:47 PM (IST)
100 शिक्षकों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
100 शिक्षकों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

संसू, बुढलाडा: पंजाब सरकार की तरफ से स्कूल खोलने के आदेशों को मद्देनजर सेहत विभाग की तरफ से कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष कैंप लगाया गया। इस दौरान करीब 100 अध्यापकों को दूसरी डोज लगाई गई। कैंप में शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षिका आरती रानी ने कहा कि सभी का फर्ज बनता है कि स्कूल जाने से पहले वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। यहां शिक्षक कल्पना सिंह, रितु घणड, ज्योति जैन, रीटा रानी, बलजिदर कौर, नीरज रानी, मलकीत कौर, नेहा रानी भी मौजूद थे। वैक्सीन की 200 डोज के लिए कटी 200 पर्ची, फिर भी बैरंग लौटे 90 लोग स्वास्थ्य विभाग बुढलाडा की ओर से रामलीला मैदान में टीकाकरण कैंप के दौरान कई लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। कैंप में 200 लोगों की पर्ची काटी गई, जबकि कर्मचारियों को वैक्सीन की 200 डोज भी मिलीं, लेकिन टीकाकरण सिर्फ 110 लोगों का ही किया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने वैक्सीन खत्म होने की बात कह बाकी 90 लोगों को बैरंग लौटा दिया।

रिपी रानी व कमलेश रानी ने बताया कि कैंप में दो घंटे बाद जब उनकी बारी आई तो कर्मचारियों ने दवा खत्म होने की बात कही। उनके पास पर्ची होने के बावजूद टीका नहीं लगाया गया। संदेह है कि कर्मचारियों ने अपने खास लोगों को यह वैक्सीन लगाई है। इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए। इतना ही नहीं उन्होंने स्टाफ के दिए गए फोन पर बात की तो वहां पता चला कि यहां 200 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इस संबंध में वहां मौजूद स्टाफ भी कोई जानकारी देने से बचता रहा। वहीं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी गुरचेतन प्रकाश सिंह ने फोन तक नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी