सरकारी स्कूल नथाना में 100 लोगों का टीकाकरण

गांव नथाना में 18 से 44 साल के 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 09:45 PM (IST)
सरकारी स्कूल नथाना में 100 लोगों का टीकाकरण
सरकारी स्कूल नथाना में 100 लोगों का टीकाकरण

संवाद सूत्र, नथाना: सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश और डा. सतविदर सिंह अगुआई में कोरोना मुक्त गांव अभियान के तहत गांव नथाना में 18 से 44 साल के 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान सेहत सुपरवाइजर अमृतपाल कौर, माया देवी, मनजिदर सिंह की टीम ने लोगों का टीकाकरण किया। डा. सतविदर सिंह, डा. हरजोत कौर ने कहा कि सरकारी स्कूल नथाना में टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। ब्लाक हेल्थ एजुकेटर साहिल पूरी ने बताया कि कोरोना मुक्त गांव अभियान के तहत गांवों में कोरोना जांच कैंप लगाकर रेपिड टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसके तहत 21 मई को गांव पूहला में कोरोना जांच कैंप लगाया जा रहा हैं जिसमें नजदीकी गांव के लोग कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। सात माह के बच्चे समेत 21 की मौत, 611 पाजिटिव बठिंडा में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसने अब नन्हे बच्चों की जीवन लेना भी शुरू कर दिया है। वीरवार को कोरना संक्रमित 21 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सात माह का एक बच्चा भी शामिल है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 739 हो गया है। इसके अलावा 611 नए केस आए हैं, जबकि 716 लोग ठीक हुए हैं। जिले में अब तक 2,89,670 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं, जिन इसमें से 35211 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है तो 27863 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के प्रभाव को रोकने के मद्देनजर सेहत विभाग के सहयोग से विभिन्न टीमों द्वारा जिले के गांवों में लगाए गए कैंपों के दौरान 1207 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें गांव शेखू में 275, बरकंदी में 11, भागू में 144, आदमपुरा में 86, भाईरूपा खुर्द में 112, मानक खाना में 133, बंगी निहाल सिंह वाला में 251, भुच्चो कलां में 95 व गिल कलां में 100 लोगों के सैंपल लिए गए। कुल 1207 सैंपलों में से 53 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। गांवों में कोरोना का प्रभाव कम करने के लिए सैंपलिग के रोजाना कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके तहत जिले के 318 गांवों में कोरोना टेस्टिग का काम 16 जून तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी