नशे के खिलाफ अलख जगा हजारों को दिलाई प्रतिज्ञा

संस्था युवा परिवार सेवा समिति की ओर से रविवार को इंडोर स्टेडियम में नशा छोड़ो कैंप 'प्रतिज्ञा' लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:00 AM (IST)
नशे के खिलाफ अलख जगा हजारों को दिलाई प्रतिज्ञा
नशे के खिलाफ अलख जगा हजारों को दिलाई प्रतिज्ञा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नशा मुक्त भारत 'प्रकल्प के अंतर्गत पूरे देश में काम करने वाली संस्था युवा परिवार सेवा समिति की ओर से रविवार को इंडोर स्टेडियम में नशा छोड़ो कैंप 'प्रतिज्ञा' लगाया गया। इसमें सांसद रवनीत ¨सह बिट्टू मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इसमें लोगों को नशा मुक्ति को लेकर प्रतिज्ञा दिलाई गई। समागम में प्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार सुदेश लहरी ने व्यंगात्मक तरीके से सभी को नशे के प्रति सचेत किया। इसके अलावा मंच पर 'सुलगती दास्तान' पंजाबी नाटक के जरिए नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। इस नाटक में नशे से होने वाले विनाश की झलक भी पेश की गई।

स्टेडियम में सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि सरकार पंजाब को नशा मुक्त करने में सहयोग करने वाली प्रत्येक संस्था के साथ है। उन्होंने युवा परिवार सेवा समिति के कार्यो की सराहना की। विधायक राकेश पांडे ने  कहा कि वह समाज को नशा मुक्त और अपराधमुक्त देखना चाहते हैं। नशा मुक्ति के इस अभियान में वह युवा परिवार सेवा समिति का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।  इस दौरान एडीसीपी सु¨रदर लांबा ने शहरवासियों से वादा किया कि प्रशासन नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में सदैव तत्पर है।  भाजपा नेता रजनीश धीमान ने  समाज के हित के लिए कार्य करने वाली ऐसी संस्थाओं का सहयोग देने के लिए भरोसा दिया। मेडिकल कैंप में मरीजों का चेकअप, स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए

इस अवसर पर मेडिकल कैंप भी लगाया गया। इसमें 12 आयुर्वेदिक एवं पांच होम्योपैथी माहिर डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का चेकअप किया। उन्हें नि:शुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाइयां दीं। मेडिकल टीम के इंचार्ज डॉक्टर पर¨मदर मोदगिल ने बताया कि मरीजों को अच्छी सेहत के टिप्स भी दिए गए। सामाजिक मुद्दों के लिए करते रहेंगे कार्य: डॉ. राजबीर

युवा परिवार सेवा समिति के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर राजबीर ¨सह ने कहा कि समिति नशा, अश्लीलता, कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण की संभाल आदि सामाजिक मुद्दों के लिए कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला प्रधान अश्वनी शर्मा, पार्षद रॉकी भाटिया, सोनिया शर्मा, रु¨पदर ¨सह, दिलराज ¨सह, रोशनी अग्रवाल, चौधरी यशपाल, सरबजीत ¨सह, आयुर्वेद पंजाब के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश शर्मा, सीएमओ पर¨वदर ¨सह सिद्धू, डॉक्टर मंजीत ¨सह, डॉक्टर हर¨वदर ¨सह का  सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी