युवा वर्ग सेहत का भी रखे ख्याल : रमेश जैन बिट्टा

कोविड-महामारी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ी है इससे बचने के लिए व्यायाम व सैर करना जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:02 PM (IST)
युवा वर्ग सेहत का भी रखे ख्याल : रमेश जैन बिट्टा
युवा वर्ग सेहत का भी रखे ख्याल : रमेश जैन बिट्टा

संस, लुधियाना : कोविड-महामारी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ी है, इससे बचने के लिए व्यायाम व सैर करना जरूरी है। ऐसे माहौल में शारीरिक दूरी के अनुसार सभी कार्य करने चाहिए ताकि एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण किया जा सके। उक्त विचार भाईचारा क्लब के ओर से आयोजित सैरगाह विषय पर आयोजित गोष्ठी में रमेश जैन बिटटा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में युवा वर्ग मशीनरी से लेकर हाईटेक लेवल पर कार्य तो अच्छा कर रहा है, लेकिन अपनी सेहत की ओर उसका ध्यान कम होता जा रहा है, जिससे आने वाले समय में वह खुद व खुद बीमारियों से ग्रसित हो जाएगा, उसका रुपया भी नहीं बचा पाएगा। इसलिए युवा वर्ग को सुबह जल्दी उठने, सैर करने एवं व्यायाम पर कम से कम एक घंटा जरूर देना चाहिए, ताकि आने वाले समाज की नींव मजबूत हो। इस अवसर पर सतपाल अरोड़ा, पवन जैन, सुभाष जैन, काला हकीम, जेदत्ता पराशर, दविदर ग्रोवर, कमल लोहिया, राजेंद्र आहुजा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी