सरकार की बेरूखी के बाद युवाओं ने बदल डाली नुहार, ऐतिहासिक शहर माछीवाड़ा के खालसा चौक को संवारा

एक ओर जहां सरकार आधारभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवाई जाती वहीं माछीवाड़ा यूथ क्लब के युवकाें में भरा सेवा का जज्बा उस समय रंग लाया जब उन्होंने इस ऐतिहासिक नगरी के खालसा चौक की नुहार बदल कर रख दी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:59 AM (IST)
सरकार की बेरूखी के बाद युवाओं ने बदल डाली नुहार, ऐतिहासिक शहर माछीवाड़ा के खालसा चौक को संवारा
माछीवाड़ा मेन चौक की सफाई करते हुए यूथ क्लब के नौजवान।

गुरदीप, श्री माछीवाड़ा साहिब, (लुधियाना)। एक ओर जहां सरकार आधारभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवाई जाती, वहीं माछीवाड़ा यूथ क्लब के युवकाें में भरा सेवा का जज्बा उस समय रंग लाया, जब उन्होंने इस ऐतिहासिक नगरी के खालसा चौक की नुहार बदल कर रख दी। इसकी हर तरफ सराहना हो रही है। माछीवाड़ा आने वाला हर शख्स खालसा चौक की खूबसूरती को देख उसका कायल हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी उपेक्षा के बीच नौजवानों ने जो कदम उठाया है, वैसे प्रयास शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर किए जाने चाहिए, ताकि शहर संवर सके।

क्लब के प्रधान अमनजोत सिंह ने बताया कि कुछ नौजवानों ने प्रयास किया कि दसवें पिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की चरण छू प्राप्त धरती पर प्रतिदिन ही दूर-दूर से संगत आती हैं। ऐसे में खालसा चौक को खूबसूरत बनाया जाना चाहिए। युवाओं ने अपनी जेब से 200-200 रुपये इकठ्ठा कर 66 हजार रुपये राशि जमा की और प्रतिदिन शाम को खालसा चौक को रंग रोगन, सफाई, मरम्मत और फिर रंग-बिरंगी लाइटों से राेशन किया। इसके अलावा खालसा चौक के आस-पास बने फुट्टपाथों पर भी पौधे लगाए गए, जिससे शहर की तस्वीर सुंदर लगे।

यह भी पढ़ें-4 साल का इंतजार खत्म, सरकारी कालेज ईस्ट में आज से लगेंगी क्लासिस; विधायक तलवाड़ करेंगे उद्घाटन

खालसा चौक आज युवाओं की मेहनत से बना आकर्षण का केंद्र

माछीवाड़ा शहर का खालसा चौक आज युवाओं की मेहनत से सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। क्लब के नौजवानों ने बताया कि वह भविष्य में भी ऐसे समाज सेवी कार्य करते रहेंगे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस काम के बाद उन्हें भविष्य में अन्य कार्य करने के लिए उत्साह जागा है। नौजवान आगे आ रहे हैं और एक दिन अन्य संस्थाएं भी आगे आएंगी।

यह भी पढ़ें-पंजाब के पूर्व मंत्री रखड़ा के भाई को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गया अमेरिका डिपोर्ट, जानें क्‍या है कारण

chat bot
आपका साथी