शिवलिग पर अपशब्द लिखने की घटना दुखदायी : मुकेशानंद गिरी

स्वामी मुकेशानंद गिरी ने शिवलिग पर अपशब्द लिखने की घटना को निदनीय और शर्मनाक बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:50 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 02:50 AM (IST)
शिवलिग पर अपशब्द लिखने की घटना दुखदायी : मुकेशानंद गिरी
शिवलिग पर अपशब्द लिखने की घटना दुखदायी : मुकेशानंद गिरी

जासं, लुधियाना : श्री प्रेमधाम के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी मुकेशानंद गिरी ने जगराओं स्थित प्राचीन शिवालय सीता-राम मंदिर में शिवलिग पर अपशब्द लिखने की घटना को निदनीय और शर्मनाक बताया है। उन्होंने इस हरकत को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों को जेल की सलाखों के पीछे पंहुचाने की मांग पंजाब सरकार से की। स्वामी मुकेशानंद गिरी ने कहा है कि जगराओं में हुई इस घटना से सनातन धर्म के अनुयायियों के ह्रदय छलनी हुए हैं। शिवलिग पर लिखे अपशब्दों को भगवान शिव का अपमान बताते हुए कहा कि हिन्दू विरोधी ताकतें अराध्य के पावन स्वरुप को अपवित्र करके सांप्रदायिकता का जहर घोल अंशाति को भंग कर रही हैं। शिवलिग पर लिखे शब्द इसी साजिश का हिस्सा हैं। हालांकि उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों से आग्रह किया है कि वह संयम व आपसी सद्भाव बनाए रखें। पढ़ें यह है पूरा मामला

बुधवार सुबह 10:30 बजे की करीब एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गीता भवन के नजदीक शिवाला मंदिर में दाखिल होकर शिवलिग पर आपत्तिजनक शब्द लिख देने से विवाद खड़ा हो गया । देर शाम जब एक भक्त मंदिर में पूजा के लिए आया तो उसने शिवलिग पर आपत्तिजनक शब्द देखें तो उसने मंदिर के पुजारी को इस घटना के संबंध में जानकारी दी। इस संबंध में संबंधित थाना की पुलिस को सूचित किया गया तो थाना सिटी से प्रभारी जगजीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कहा। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी