स्वतंत्रता दिवस के बाद बदल जाएगा वेटरनरी यूनवर्सिटी में कामकाज का समय Ludhiana News

यूनिवर्सिटी के वीसी का कहना है पशु पालकों को ध्यान में रखते हुए कामकाज के समय को बदला गया है। 15 अगस्त को शनिवार व 16 को रविवार होने के चलते यह फैसला सोमवार से लागू होगा।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 04:40 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के बाद बदल जाएगा वेटरनरी यूनवर्सिटी में कामकाज का समय Ludhiana News
स्वतंत्रता दिवस के बाद बदल जाएगा वेटरनरी यूनवर्सिटी में कामकाज का समय Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। गुरू अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) में स्वतंत्रता दिवस के बाद यूनिवर्सिटी के कामकाज का समय बदल जाएगा। जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त से यूनिवर्सिटी के कामकाज के समय को बदल दिया जाएगा। जिसके बाद सुबह नौ से शाम पांच बजे की वर्किंग शुरू हो जाएगी। इस समय यूनिवर्सिटी में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक वर्किंग हो रही है। जानकारी के मुताबिक वर्किंग टाइम में बदलाव को लेकर यूनिवर्सिटी के वीसी डा. इंद्रजीत सिंह द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं।

15 अगस्त को शनिवार व 16 को रविवार होने के चलते यह फैसला सोमवार से लागू होगा। यूनिवर्सिटी के वीसी का कहना है पशु पालकों को ध्यान में रखते हुए कामकाज के समय को बदला गया है। बहुत से पशु पालक अपने पशुओं के इलाज के लिए यूनिवर्सिटी में दूर दराज के क्षेत्रों से आते थे। दूसरे जिलों के कई पशु पालक सुबह घर से निकलते थे और दोपहर में यूनिवर्सिटी पहुंचते थे। तब तक यूनिवर्सिटी बंद हो चुकी हाेती थी। जिसकी वजह से पशु पालकों को कई बार यूनिवर्सिटी में रूकना पड़ता था। लेकिन अगर पांच बजे तक यूनिवर्सिटी खुली रहेगी, तो यह समस्या नहीं आएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी