स्पेशल ट्रेन के इंतजार में श्रमिक भूखे रहने के लिए मजबूर

देश की आर्थिक राजधानी से भारी संख्या में श्रमिक गृहराज्य जाने को तैयार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:53 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 02:53 AM (IST)
स्पेशल ट्रेन के इंतजार में श्रमिक भूखे रहने के लिए मजबूर
स्पेशल ट्रेन के इंतजार में श्रमिक भूखे रहने के लिए मजबूर

डीएल डॉन, लुधियाना

देश की आर्थिक राजधानी से भारी संख्या में श्रमिक गृहराज्य जाने को तैयार हैं। जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय रजिस्ट्रेशन कैंप भी लगाया, लेकिन ट्रेन का अता पता नहीं होने के कारण सैकड़ों श्रमिक परिवार समेत गुरु नानक स्टेडियम के बाहर डेरा डालकर बैठे हैं। इनमें से काफी परिवार ऐसे है जिनके पास भोजन नहीं है जिससे वह भूख से बेजार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश व बिहार जाने के लिए श्रमिक परेशान हैं। इन श्रमिकों का कहना है कि किराए का कमरा छोड़कर गांव जाने के लिए यहां आए हैं, लेकिन कोई व्यवस्था न होने के कारण स्टेडियम के आसपास ही बैठे हैं। पप्पू कुमार ने बताया, उत्तरप्रदेश के अकबरपुर जाना है और तीन दिन से परिवार के साथ स्टेडियम के पास रह रहे हैं। बारिश होने पर पास के मकान में शरण ली। अब वहां से जवाब मिल रहा है कि आप कहीं ओर जाओ। विश्वजीत कुमार ने बताया कि दो दिन से यहां रह रहे हैं, ट्रेन कब आएगी के बारे में पता नहीं होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उधर, फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने कहा कि फिलहाल ट्रेन चलाने का मामला प्रोसेस में है।

दो दिन से भोजन की व्यवस्था नहीं

गुरुनानक स्टेडियम के पास बैठे रवि कुमार, मुरलीधर, पवन कुमार, सुलक्षणा देवी, अनंत सिंह, वीरभद्र ने बताया कि दो दिन से खाने को कुछ नहीं होने से मुश्किल से समय बिता रहे हैं। उन्होंने मांग की कि दानी सज्जन कुछ भी दे जाए ताकि भूख से निजात मिल सके। वहीं, जिला प्रशासन से मांग की कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था जल्द की जाए।

chat bot
आपका साथी