लुधियाना में फैक्ट्री मजदूर की दात से हमला कर बेरहमी से हत्या, खाली प्लाट में मिला शव

वूलेन मिल फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की दात से हमला करके बेरहमी के साथ हत्या कर दी। मंगलवार सुबह उसका रक्तरंजित शव जालंधर रोड स्थित बेस्ट प्राइज के पास खाली प्लाट में पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:50 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 12:52 PM (IST)
लुधियाना में फैक्ट्री मजदूर की दात से हमला कर बेरहमी से हत्या, खाली प्लाट में मिला शव
जालंधर रोड बेस्ट प्राइज के पास खाली प्लाट में मिले शव की जांच करती थाना सलेम टाबरी पुलिस। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। वूलेन मिल फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की दात से हमला करके बेरहमी के साथ हत्या कर दी। मंगलवार सुबह उसका रक्तरंजित शव जालंधर रोड स्थित बेस्ट प्राइज के पास खाली प्लाट में पड़ा मिला।

घटना का पता चलते ही एडीसीपी-1 दीपक पारिक, एसीपी नार्थ गुरबिंदर सिंह, थाना सलेम टाबरी प्रभारी गोपाल कृष्ण, सीआइए टीम, फिंगर प्रिंट टीम तथा डाग स्कवायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव के चेहरे व सिर पर दात के गहरे घाव थे। देखने से ही लग रहा था कि हत्या करने वाले ने उस पर ताबड़ तोड़ वार किए हैं। मृतक की पहचान गुरनाम नगर निवासी उदय भान (55) के रूप में हुई। वह मूल रूप से देवरिया (उत्तर प्रदेश) के थाना दयामा पगहोज के गांव पिपरा दाउद का रहने वाला था।

यहां वह भट्टियां बेट स्थित वूूलेन मिल में पिछले 15 साल से हेल्पर का काम करता आ रहा था। बताया जा रहा है कि गांव में उसकी पत्नी व बेटी हैं। उसके पड़ोस में रहने वाले मजदूरों ने बताया कि मंगलवार वो उनसे मिलने के लिए गांव जाने वाला था। जिसके चलते उसने रविवार व सोमवार खरीददारी करके अपना सामान बांध रखा था। मगर सोमवार शाम 4.30 बजे के बाद अचानक वो गायब हो गया। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे किसी राहगीर ने बेस्ट प्राइज के पास खाली प्लाट में शव देख कर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।

एडीसीपी-1 दीपक पारिख ने कहा कि फिलहाल शव का पंचनामा भर कर उसे सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश के लिए सभी एंगलों पर जांच का काम शुरू कर दिया है। पुलिस उसके घर के आसपास रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी