पटियाला में महिला के चेहरे पर टेप लपेटकर हत्या, बेटे के आफिस के रास्ते घर में घुसे हत्यारे

पंजाब के पटियाला में कुल लोग महिला के घर में दाखिल हो गए। उन्होंने महिला के चेहरे पर टेप लपेट दी और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन की पत्नी थी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:07 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:35 AM (IST)
पटियाला में महिला के चेहरे पर टेप लपेटकर हत्या, बेटे के आफिस के रास्ते घर में घुसे हत्यारे
पटियाला में चेहरे पर टेप लपेटकर महिला की हत्या। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, पटियाला। लाहौरी गेट थाने के तहत विकास कालोनी में अज्ञात लोगों ने एक बुजुर्ग महिला की पूरे चेहरे पर टेप लपेटकर हत्या कर दी गई। महिला की पहचान 60 वर्षीय कमलेश रानी सिंगला के रूप में हुई है। कमलेश रानी का शव बुधवार सुबह उनके मंझले बेटे ने देखा, जो उनके बगल में बने मकान में रहता है। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के लिए उनके मंझले बेटे के आफिस के जरिये घर में घुसे थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला प्लांड मर्डर का लग रहा है, जिसे लूट दिखाने की कोशिश की गई है। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी साथ ले गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजिंदरा अस्पताल भेज दिया गया है। लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

कमलेश रानी के पति नरिंदर कुमार सिंगला बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन थे। उनका करीब एक साल पहले निधन हो गया था। उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से दो बेटे शैरी सिंगला व सन्नी सिंगला पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में वकील हैं। मंझले बेटे हैरी सिंगला पटियाला जिला अदालत में वकील हैं। वे विकास कालोनी स्थित मकान में मां, पत्नी व दो बेटों के साथ रहते हैं।

मकान दो हिस्सों में बना है, एक हिस्सा हैरी के पास है। उन्होंने इसमें आफिस भी बना रखा है। हत्यारे इस आफिस के दरवाजे पर लगे शीशे को निकालने के बाद दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। वे आफिस के अंदरूनी दरवाजे के जरिये कमलेश रानी के कमरे तक तक पहुंचे। वहां पर उनके सिर पर भारी वस्तु से वार करके जख्मी किया। फिर दोनों हाथों को पीछे की तरफ बांधने के बाद पूरे चेहरे पर टेप लपेट दी, ताकि दम घुटने से मौत हो जाए। हत्यारों ने कमरे में अलमारी व अन्य हिस्सों का सामान बिखेरा हुआ था। मौके से कुछ सामान चोरी होने की आशंका है, लेकिन महिला के पहने कुछ गहने हत्यारे छोड़ गए।

एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि मौके पर जांच के दौरान कुछ सुराग मिले हैं, जिसके बाद छह सदस्यीय एसआइटी बना दी है। इसमें एसपी सिटी आइपीएस वरुण शर्मा, एसपी (डी) हरमीत हुंदल, डीएसपी (डी) कृष्ण पैंथे, डीएसपी घनौर जसविंदर टिवाणा, सीआइए इंचार्ज राहुल कौशल व थाना लाहौरी गेट इंचार्ज जसप्रीत सिंह को शामिल किया है।

chat bot
आपका साथी