युवाओं को बाबा बंदा बहादुर के जीवन से कराएंगे अवगत : बावा

बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन व बैरागी महामंडल पंजाब के बैनर तले सदस्यों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:45 PM (IST)
युवाओं को बाबा बंदा बहादुर के जीवन से कराएंगे अवगत : बावा
युवाओं को बाबा बंदा बहादुर के जीवन से कराएंगे अवगत : बावा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन व बैरागी महामंडल पंजाब के बैनर तले सदस्यों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के प्रधान केके बावा ने की। इसमें प्रख्यात इतिहासकार डा. स्वराज सिंह, प्रो. जीवन दास, बलदेव, करनैल सिंह, प्रीतम सिंह जौहल, दर्शन सिंह लोटे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान केके बावा ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर का 351वां जन्मदिवस 16 अक्टूबर को मनाया जाएगा। बाबा बंदा बहादुर ने दशम पातशाह श्री गुरु गोबिद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहीदी का बदला सरहिद की ईंट से ईंट खड़का कर लिया था। बैठक में कार्यक्रम की कामयाबी के लिए मंथन किया गया और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गईं।

डा. स्वराज सिंह ने कहा कि बाबा बंदा बहादुर के जीवन के फलसफे से मार्गदर्शन लेने की जरूरत है। फाउंडेशन के कनवीनर बलदेव बावा ने कहा कि 16 अक्टूबर के कार्यक्रम के दौरान सात किसानों का विशेष तौर पर सम्मान किया जाएगा। बाबा बंदा सिंह बहादुर की बहादुरी के बारे में युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। युवाओं को इस कार्यक्रम के लिए खासतौर पर आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर बादल सिंह सिद्धू, रघवीर दास, चरणजीत बावा, त्रिलोचन दास, सुरिदर सिंह, जसमीत कौर, रजनीश लुथरा समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी