रायकोट मंडी में गोंदवाल ने गेहूं की खरीद करवाई शुरू

दाना मंडी रायकोट में मार्केट समिति के चेयरमैन सुखपाल सिंह गोंदवाल ने गेहू की सरकारी खरीद शुरू करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:10 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:10 PM (IST)
रायकोट मंडी में गोंदवाल ने गेहूं की खरीद करवाई शुरू
रायकोट मंडी में गोंदवाल ने गेहूं की खरीद करवाई शुरू

जेएनएन, रायकोट : दाना मंडी रायकोट में मार्केट समिति के चेयरमैन सुखपाल सिंह गोंदवाल ने गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कराई। इस मौके उन के साथ उप चेयरमैन सुदर्शन जोशी, सचिव जसमीत सिंह बराड़, असिस्टेंट खाद्य एवं आपूर्ति अफसर चरनजीत सिंह के अलावा खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे। चेयरमैन सुखपाल सिंह गोंदवाल ने कहा कि सूबा सरकार की हिदायतों के अनुसार किसानों की फसल का एक एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्केट समिति के अधीन आती सभी मंडियों के प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। किसानों को मंडियों में कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद सम्बन्धित सांसद डा. अमर सिंह की तरफ से आधिकारियों को स़ख्त हिदायतें दी गई हैं। इस मौके सतपाल हेमराज की आढ़त और किसान राजविंदर सिंह निवासी तलवंडी राय की फसल पनसप एजेंसी की तरफ से खरीद कर खरीद शुरू करवाई गई।

इस मौके प्रधान विनोद कत्याल, कीमती लाल, इंस्पेक्टर बलवीर, इंस्पेक्टर संजीव बहल, सुरेश कुमार गर्ग, रमेश कड़वा, मनोज कुमार, सुरिन्दर कुमार, सरपंच जसप्रीत सिंह तलवंडी, निरंजण सिंह काला, दलीप सिंह, राम प्यारा सिंह, राजिन्दर , पंडित कृष्णा नंद, सेक्रेट्री प्रितपाल सिंह, बूटा सिंह डायरेक्टर, यूथ नेता गुरप्रीत सिंह, यादविंदर सिंह, मनोज जैन आदि उपस्थित थे।

---अमित पासी

chat bot
आपका साथी