लुधियाना में बारिश से खेतों में गेहूं हो रही खराब, किसानों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल खेतों में खराब हो रही है जिस कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने मौसम की मार से उबरने के लिए सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:54 PM (IST)
लुधियाना में बारिश से खेतों में गेहूं हो रही खराब, किसानों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
बारिश से गेहूं की फसल खराब हो रही है, जिस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लुधियाना, डीएल डॉन। बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल खेतों में खराब हो रही है। बारिश के कारण खेतों में गेहूं बर्बाद होने से किसान मुसीबत में आ गए हैं। वहीं, किसानों द्वारा मंडियों में लाई गई गेहूं की भी हिफाजत नहीं हो रही है, जिस कारण बारिश होने से गेहूं भीग रही है और अब उन्हें सुखाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव हम बड़ा के किसान हरजिंदर सिंह, बलकार सिंह, सतनाम सिंह, सतवंत सिंह का कहना है कि हर वर्ष किसानों पर विपत्ति आती है। पहले केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए कानूनों के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, अब भगवान भी किसानों से नाराज होकर बेमौसमी बारिश कर दिया, जिससे उपजा हुआ फसल बर्बाद हो गया और किसान को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसान मुसीबत ही मुसीबत झेल रहे हैं, लेबर की कमी, लेबर का रेट ज्यादा होने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए सरकार को चाहिए कि किसानों को मौसम की मार से उबरने के लिए उचित मुआवजा दे ताकि किसान फिर से उठकर अपना खेतों में फसल होगा सके।

chat bot
आपका साथी