शिक्षा प्रणाली में सुधारों का किया अवलोकन

आर्य कालेज के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) ने नई शिक्षा नीति 2020 पर वेबिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:26 PM (IST)
शिक्षा प्रणाली में सुधारों का किया अवलोकन
शिक्षा प्रणाली में सुधारों का किया अवलोकन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : आर्य कालेज के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) ने नई शिक्षा नीति 2020 पर वेबिनार का आयोजन किया। प्रिसिपल डा. सविता उप्पल ने वेबिनार से जुड़े मेहमानों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसिस के पूर्व कुलपति डा. शिविदर सिंह गिल का स्वागत किया।

कालेज मैनेजिग कमेटी सचिव सतीश शर्मा ने कहा कि दुनिया भारी बदलाव के दौर से गुजर रही है, इसलिए सभी शिक्षार्थियों को उच्चतम गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच करनी होगी। डा. उप्पल ने कहा कि शिक्षा किसी राष्ट्र की नींव है। इसे आधुनिक प्रतिस्पर्धी दुनिया की आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए। डा. वाजपेयी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 1986 की शिक्षा नीति को बदलने के लिए प्रस्तावित है और 2040 तक भारतीय शिक्षा प्रणाली को बदलने का लक्ष्य है। उन्होंने इस नीति के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में प्रमुख सुधारों का अवलोकन किया। डा. शिविदर सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य शत प्रतिशत युवाओं को साक्षरत बनाना है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सूक्ष्म आहलूवालिया किया।

chat bot
आपका साथी