'नशा आर्थिक व सामाजिक समस्याओं को देता है जन्म'

आर्य कालेज के आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की तरफ से नशा विरोध पर आनलाइन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:52 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 01:52 AM (IST)
'नशा आर्थिक व सामाजिक समस्याओं को देता है जन्म'
'नशा आर्थिक व सामाजिक समस्याओं को देता है जन्म'

जासं, लुधियाना : आर्य कालेज के आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की तरफ से नशा विरोध पर आनलाइन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया। कालेज प्रिसिपल डा. सविता उप्पल ने नशा मुक्त समिति पंजाब की सदस्य डा. राजीव शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है बल्कि बड़े पैमाने पर उनके परिवारों और समुदाय को भी प्रभावित करता है।

मुख्य वक्ता डा. राजीव ने नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है बल्कि समस्त विश्व में सामाजिक व आर्थिक समस्याओं को जन्म देता है। नशा व्यक्ति को गरीबी और परिवार को खंडित होने की तरफ ले जाता है। आइक्यूएसी की संजोयिका सूक्ष्म आहलूवालिया ने मुख्य वक्ता का जानकारी देने के लिए आभार जताया।

chat bot
आपका साथी