Weather Forecast Punjab: पंजाब में आज शाम से बदलेगा मौसम, अगले 2 दिन बारिश के आसार

Weather Forecast Punjab पंजाब में पिछले दो हफ्तों से मौसम साफ है और तेज धूप खिल रही है। लेकिन आज शाम के बाद मौसम बदल जायेगा। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब में आज दिन भर मौसम साफ रहेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:59 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:59 AM (IST)
Weather Forecast Punjab: पंजाब में आज शाम से बदलेगा मौसम, अगले 2 दिन बारिश के आसार
पंजाब में पिछले दो हफ्तों से मौसम साफ है और तेज धूप खिंल रही है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Weather Forecast Punjab: पंजाब में पिछले दो हफ्तों से मौसम साफ है और तेज धूप खिल रही है। हालांकि शनिवार शाम के बाद मौसम बदल जाएगा। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब में आज दिन भर मौसम साफ रहेगा। लेकिन शाम होते ही बादल दस्तक दे सकते है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में मिक्सलैंड यूज इंडस्ट्री को चुनावी मुद्दा बना रहे उद्योगपति, इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित कराने पर जोर

कई स्थानाें पर बूंदाबांदी की संभावना

विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लगातार मौसम साफ रहने और तापमान अधिक होने से लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इसकी वजह से आंशिक तौर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब के कई जिलों में 17 अक्टूबर को बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है। वहीं 18 अक्टूबर को भी लुधियाना, कपूरथला, अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर में बारिश और बादल छाए रह सकते है। हालांकि इसके बाद अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तेज बारिश नहीं होगी। केवल हल्की बारिश हो सकती है। कहीं बूंदाबांदी हो सकती हैं, तो कहीं दरमियानी बारिश।

यह भी पढ़ें-Festival Season: लुधियाना के हाेजरी बाजारों में सर्दी और त्योहारी सीजन ने बढ़ाई गर्माहट, इस साल अच्छे आर्डरों की उम्मीद

10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से फायदा ही है। बारिश से हवा में तैर रहे धूल मिट्टी के कण जमीन पर आ जाएंगे और स्मॉग वाली स्थिति नहीं बनेगी। इसके साथ ही अब पंजाब में लगातार माैसम बदल रहा है। गाैरतलब है कि पंजाब में इस बार मानसून मेहरबान नजर आ रहा है। इस बार पिछले कई सालाें के बाद बारिश हाे रही है।

यह भी पढ़ें-PU Senate Poll: सीनेट चुनाव की अंतिम पड़ाव पर तैयारियां, 4 सेंटर्स पर कल होंगे चुनाव; जानें शेड्यूल

chat bot
आपका साथी