Weather Forecast Punjab: पहाड़ाें में बर्फबारी से पंजाब में अगले हफ्ते गिरेगा तापमान, ठंड का बढ़ेगा प्रकाेप

Weather Forecast Punjab पंजाब में अगले हफ्ते से मौसम बदल जाएगा। पूर्वानुमान के मुताबिक 31 अक्टूबर के बाद से रात का 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा जबकि दिन का पारा 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:48 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:48 AM (IST)
Weather Forecast Punjab: पहाड़ाें में बर्फबारी से पंजाब में अगले हफ्ते गिरेगा तापमान, ठंड का बढ़ेगा प्रकाेप
पंजाब में अगले हफ्ते से मौसम बदल जाएगा। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Weather Forecast Punjab: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊपरी हिस्से में हुई बर्फबारी की वजह से पंजाब में मौसम बदल गया है। पहाड़ों में जहां लोग ठिठुर रहे हैं, वहीं मैदानों में भी ठंड शुरू हो रही है। हालांकि दिन में अभी भी मौसम के तेवर तल्ख है। बुधवार काे भी सुबह सर्दी हाेने से लाेग ठिठुरते नजर आए। लेकिन इंडिया मेट्रोलाजिकल डिपार्टमेंट के पूर्वानुमान के अनुसार अगले हफ्ते से मौसम बदल जाएगा। पूर्वानुमान के मुताबिक 31 अक्टूबर के बाद से रात का 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा, जबकि दिन का पारा 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Cases Update: कोरोना के 4 नए मरीज मिले, प्रेम नगर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घाेषित

10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। जिससे रात में ठिठुरन बढ़ेगी, इसके साथ ही दिन में गर्मी से राहत मिल जाएगी। लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ सकते हैं। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा, तेज धूप खिलेगी, जिसकी वजह से दिन में तेज धूप लोगों को बेचैन करेगी।

यह भी पढ़ें-Punjab Investor Summit: सरकार का बड़े उद्याेगाें पर फाेकस, वेंटीलेटर पर पंजाब की एमएसमई इंडस्ट्री; जानें कारण

नवंबर के पहले हफ्ते तक कटाई हाेगी पूरी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सप्ताह धूप जरूरी है। क्योंकि धान की कटाई चल रही है। बीते दिनों हुई बारिश से खेतों में बिछी धान की फसल के सूखने के लिए धूप जरूरी है। नवंबर के पहले हफ्ते तक कटाई पूरी हो जाएगी। पंजाब में इस बार मानसून के बाद भी जमकर बारिश हाेने से सर्दी ने दस्तक दे दी है। इस समय अगर बारिश हाेती है ताे फसलाें काे भारी नुकसान हाेने की आशंका है।

यह भी पढ़ें-Punjab Investor Summit: सीएम बनने के बाद चन्नी पहली बार पहुंचे लुधियाना, इन्वेस्टर पंजाब समिट में लेंगे हिस्सा

chat bot
आपका साथी