Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में तापमान में आ रही गिरावट, सुबह महसूस होने लगी ठिठुरन

Weather Forecast Ludhiana मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन रात का पारा अब धीरे धीरे गिरेगा। 1 नवंबर के बाद मौसम बदल सकता है। अब आने वाले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:45 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:45 AM (IST)
Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में तापमान में आ रही गिरावट, सुबह महसूस होने लगी ठिठुरन
लुधियाना में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Weather Forecast Ludhiana: शहर में दो दिनों तक हुई बारिश के बाद मौसम बदल गया है। सुबह सुबह अब ठिठुरन महसूस होने लग गई है। सुबह सैर के लिए जाने वाले लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। हालांकि अब पिछले तीन दिनों से दिन में तेज धूप खिल रही है। मंगलवार सुबह आठ बजे धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही थी और तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था। हवाएं चलने की वजह से सिहरन पैदा हो रही थी।

यह भी पढ़ें-4 साल का इंतजार खत्म, सरकारी कालेज ईस्ट में आज से लगेंगी क्लासिस; विधायक तलवाड़ करेंगे उद्घाटन

एक सप्ताह तक मौसम रहेगा साफ

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन रात का पारा अब धीरे धीरे गिरेगा। 1 नवंबर के बाद मौसम बदल सकता है। अब आने वाले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा। इंडिया मेट्रोलाजिकल डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के मुताबिक 31 अक्टूबर तक पंजाब में तेज धूप रहेगी। बारिश के आसार नहीं है।

यह भी पढ़ें-सरकार की बेरूखी के बाद युवाओं ने बदल डाली नुहार, ऐतिहासिक शहर माछीवाड़ा के खालसा चौक को संवारा

एक नंवबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हाेगा एक्टिव

एक नंवबर के बाद दोबारा से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है। ऐसे में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना बन सकती है। सोमवार को पंजाब के कई जिलों में धूप और तेज हवाओं के बीच बादलों की आवाजाही लगी रही। इससे कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सिसयस कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रहा। इंडिया मेट्रोलाजिकल डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के अनुसार साेमवार काे लुधियाना में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा, जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम था। वहीं पटियाला में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री रहा, जोकि सामान्य से एक डिग्री कम था।

यह भी पढ़ें-पंजाब के पूर्व मंत्री रखड़ा के भाई को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गया अमेरिका डिपोर्ट, जानें क्‍या है कारण

chat bot
आपका साथी