Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में सुबह छाए बादल, फिर निकली तेज धूप; रात में बारिश के आसार

Weather Forecast Ludhiana शहर में धूप ने लोगों को बेहाल कर रही हैं। लाेग कम ही घराें से बाहर निकल रहे हैं। पिछले कई दिनों से दोपहर के समय खिल रही धूप से गर्मी बढ़ रही है। इसके साथ ही बाजाराें में भी चहल-पहल कम है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 09:53 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 09:53 AM (IST)
Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में सुबह छाए बादल, फिर निकली तेज धूप; रात में बारिश के आसार
महानगर में बुधवार सुबह की शुरुआत बादलों से हुई।

लुधियाना, जेएनएन। Weather Forecast Ludhiana: महानगर में बुधवार सुबह की शुरुआत बादलों से हुई। सुबह पांच बजे से आठ बजे तक बादल छाए रहने से सुबह मौसम सुहावना रहा। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद धूप निकली तो बादल छंट गए। हालांकि उसके बाद भी बादलों की लुकाछिपी लगी रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो बुधवार शाम से मौसम बदलेगा। कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है और कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-फेसबुक की Missed call से सावधान! पंजाब में अमीरों को Honey Trap में फंसाने वाली शातिर महिला गिराेह सहित गिरफ्तार

घराें से कम निकल रहे लाेग

शहर में धूप ने लोगों को बेहाल कर रही हैं। लाेग कम ही घराें से बाहर निकल रहे हैं। पिछले कई दिनों से दोपहर के समय खिल रही धूप से गर्मी बढ़ रही है। इसके साथ ही बाजाराें में भी चहल-पहल कम है। इसके साथ ही शहर में नाइट कर्फ्यू के चलते भी बाजाराें में सन्नाटा पसरा हुआ है। गाैरतलब है कि लुधियाना में सबसे ज्यादा काेराेना के केस सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Ludhiana CoronaVirus News: लुधियाना में स्वास्थ्य विभाग की टीमों पर भड़के लोगाें ने नहीं दिए सैंपल, बुलानी पड़ी पुलिस

फरवरी के बाद से ही बढ़ रहा तापमान

मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू का कहना कि 51 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब फरवरी में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वर्ष 1970 से 2020 तक कभी शहर का तापमान 30 डिग्री के पार नहीं गया था। आमतौर पर मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है। विभाग के मुताबिक आने वाले दिनाें में तेज गर्मी का प्रकाेप दिख सकता है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी