Weather Forecast Ludhiana: रविवार सुबह रुक-रुककर हुई बारिश, सात बजे निकली तेज धूप

Weather Forecast Ludhiana मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो रविवार को पूरा दिन तेज धूप लोगों को परेशान करेगी। गाैरतलब है कि विभाग ने बारिश की एक दिन पहले ही आशंका जताई थी। आने वाले दिनाें में गर्मी का प्रकाेप और देखने काे मिल सकता है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 09:48 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 09:48 AM (IST)
Weather Forecast Ludhiana: रविवार सुबह रुक-रुककर हुई बारिश, सात बजे निकली तेज धूप
शहर के कई हिस्साें में रविवार काे हुई हल्की बारिश।

लुधियाना, जेएनएन। Weather Forecast Ludhiana: महानगर में शनिवार रात्रि और रविवार सुबह चार बजे के करीब हल्की-हल्की बारिश हुई। बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही थी। बारिश और तेज हवाओं से ठिठुरन महसूस हुई, लेकिन सुबह सात बजे के करीब तेज धूप निकल आई। सुबह नौ बजे के करीब पारा 18 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें-Ludhiana CoronaVirus Update: लुधियाना में कोरोना रिटर्न ! छह माह बाद एक दिन में 171 पाजिटिव, तीन की मौत

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो रविवार को पूरा दिन तेज धूप लोगों को परेशान करेगी। गाैरतलब है कि विभाग ने बारिश की एक दिन पहले ही आशंका जताई थी। आने वाले दिनाें में गर्मी का प्रकाेप और देखने काे मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में छेड़छाड़ की शिकायत पर Bihar के युवक ने यूपी की महिला के दो बच्चों का किया कत्ल; खुद फंदा लगाया

फरवरी में 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था तापमान

मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू का कहना कि 51 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब फरवरी में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वर्ष 1970 से 2020 तक कभी शहर का तापमान 30 डिग्री के पार नहीं गया था। आमतौर पर मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है।

यह भी पढ़ें-Night Curfew: पंजाब के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू, एक दिन में कोरोना के 1179 केस, 12 मौतें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी