लुधियाना में सीवरेज जाम से एनएच सर्विस लेन में फैला पानी, 15 दिन से परेशान हाे रहे लाेग

एनएच सर्विस लेन पर पानी होने के कारण नगर निगम को कोई शिकायत नहीं कर रहा है। इसके कारण नगर निगम या एनएच निगरानी टीम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है और समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 12:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 12:24 PM (IST)
लुधियाना में सीवरेज जाम से एनएच सर्विस लेन में फैला पानी, 15 दिन से परेशान हाे रहे लाेग
सीवरेज का पानी एनएच सर्विस लेन पर फैलने से लोग परेशान। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। शेरपुर चौक से कुछ आगे डाबा रोड के नुक्कड़ पर सीवरेज का पानी एनएच सर्विस लेन पर फैलने से लोग परेशान हाे रहे है। वीरवार को जगबीर सिंह व संतोष कुमार आदि ने बताया कि करीब 15  दिन से डाबा रोड नुक्कड़ पर एनएच सर्विस लेन पर सीवरेज का गंदा पानी दरिया का रूप धारण कर लिया है और यहां पर चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। पास ही मंदिर है और मंदिर के चारों ओर गंदा पानी का जमावड़ा हो चुका है।

सीवरेज का पानी एनएच सर्विस लेन में फैला। (जागरण)

उन्होंने कहा कि एनएच सर्विस लेन पर पानी होने के कारण नगर निगम को कोई शिकायत नहीं कर रहा है जिसके कारण  नगर निगम या एनएच निगरानी टीम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है और समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही। मंदिर के पुजारी ने कहा कि उन्होंने स्थानीय काउंसलर को इस बारे में सूचना दिया तो काउंसलर ने कहा कि यह काम एनएच विभाग वाले का है उन्होंने करवाना है। वही डाबा लोहारा सिमलागुरी गैस पुरा आने जाने वाले लोगों का कहना है कि एनएचके साइड रोड पर गंदा पानी जमा होने से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है जिससे रोजाना की परेशानी बनी हुई है।

इस संबंध में नगर निगम के मेयर बलकार सिंह संधू से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला उनके नॉलेज में नहीं आया था। अभी मालूम हुआ है तो चेक करवा कर समस्या का निदान करवाया जाएगा। लाेगाें काे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी