मेयर साहब : लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, जेई से लेकर जेसी तक नहीं कर रहे सुनवाई

नगर निगम जोन सी के अधीन पड़ते वार्ड नंबर 29 के कुंती नगर में दो माह से दूषित पानी आ रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 03:28 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 03:28 AM (IST)
मेयर साहब : लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, जेई से लेकर जेसी तक नहीं कर रहे सुनवाई
मेयर साहब : लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, जेई से लेकर जेसी तक नहीं कर रहे सुनवाई

संसू, लुधियाना : नगर निगम जोन सी के अधीन पड़ते वार्ड नंबर 29 के कुंती नगर में दो माह से दूषित पानी आ रहा है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। कई बार पार्षद को शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग गंदा पानी को बोतल में भर पार्षद के दफ्तर पहुंचे।

पार्षद के पिता निर्मल सिंह एसएस ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार निगम के अधिकारियों से की, लेकिन विपक्ष का पार्षद होने के कारण निगम के अफसर उनकी बात सुनने को तैयार नहीं। मोहल्ला निवासी सोनी ने बताया कि दो माह से गंदा पानी आ रहा है, घर में सभी बीमार चल रहे हैं। जसपाल शर्मा व रूपेश कुमार ने कहा कि हमें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। देव प्रकाश पाल ने कहा कि सरकार अगर पानी नहीं दे सकती तो सीवरेज-पानी का बिल क्यों मांग रही है। लोगों ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संघर्ष तेज करेंगे।

इस मामले में एसडीओ हरवीर सिंह गिल ने कहा कि कनेक्शन चेक कर रहे है। जल्दी ही समस्या का हल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी