युवाओं ने लिया प्रण, दोपहिया वाहन चलाते समय पहनेंगे हेलमेट

सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर शुक्रवार को पीएयू ग्राउंड में वाकाथन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:58 PM (IST)
युवाओं ने लिया प्रण, दोपहिया वाहन चलाते समय पहनेंगे हेलमेट
युवाओं ने लिया प्रण, दोपहिया वाहन चलाते समय पहनेंगे हेलमेट

जागरण संवाददाता, लुधियाना : ट्रैफिक पुलिस की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर शुक्रवार को पीएयू ग्राउंड में वाकाथन का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक राकेश पांडे, सुरिदर डाबर, संजय तलवार, मेयर बलकार सिंह संधु, सीनियर डिप्टी मेयर श्याम सुंदर, पार्षद ममता आशु तथा शहर के सभी पार्षद विशेष रूप से उपस्थित हुए।

वाकाथन में पालीटेक्निक कालेज और सतगुरु राम सिंह कालेज के प्रिसिपल मोहिदर पाल सिंह, डीएवी स्कूल बीआरएस नगर के प्रिसिपल जसविदर कौर सिद्धू, स्प्रिंग डेल स्कूल शेरपुर के प्रिसिपल अवनीश वालिया, आइटीआइ गिल रोड के प्रिसिपल बलजिदर सिंह और अन्य स्कूलों के बच्चे पहुंचे। इसके अलावा एनएसएस यूनिट के वर्करों, गायक सुरिदर शिदा, सुखविदर सुखी, पाली देतवालिया भी वाकथान में पहुंचे। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत व धन्यवाद किया। इस दौरान युवाओं को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने के लिए प्रेरित किया और ट्रिपल राइडिग न करने को कहा गया। पीएयू स्टाफ व अधिकारियों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी मेहमानों ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रण लिया।

chat bot
आपका साथी