विश्वकर्मा ग्रुप ने नए युनिट नंदपुरी इंडस्ट्री का किया शुभारंभ

अत्याधुनिक साइकिलों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय साइकिल एवं पार्टस निर्माताओं की ओर से तेजी से विस्तार किया जा रहा है और नए प्लांट के माध्यम से नए उत्पादों को लांच किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:23 PM (IST)
विश्वकर्मा ग्रुप ने नए युनिट नंदपुरी इंडस्ट्री का किया शुभारंभ
विश्वकर्मा ग्रुप ने नए युनिट नंदपुरी इंडस्ट्री का किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, लुधियाना : अत्याधुनिक साइकिलों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय साइकिल एवं पार्टस निर्माताओं की ओर से तेजी से विस्तार किया जा रहा है और नए प्लांट के माध्यम से नए उत्पादों को लांच किया जा रहा है। विश्वकर्मा ग्रुप की ओर से फोकल प्वाइंट फेज-7 में नए युनिट नंदपुरी इंडस्ट्री का शुभारंभ किया गया। इस युनिट के माध्यम से घरेलू बाजार के साथ साथ कंपनी इंटरनेशनल मार्केट पर भी फोकस करेगी। यह प्लांट लुधियाना का पहला स्मार्ट, कंप्यूटराइजड़, सीएनसी लेजर कटिंग एवं पूर्ण आटोमेटिक प्लांट है। इस प्लांट की सारी मशीनरी ताइवान से इंपोर्ट करवाई गई है। इस प्लांट के माध्यम से रोजाना 30 हजार ब्रेक केबल का निर्माण किया जाएगा। यह स्टेट आफ आर्ट मेन्यूफैक्चरिंग युनिट होगा, जो भारतीय मांग को पूरा करने के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी मेक इन इंडिया उत्पादों को अग्रणी करेगा। यहां निर्मित केबल फ्रेकशन फ्री, रस्ट फ्री, कोइलड स्टील और हैवी डयूटी टेक्नोलाजी से लैस होगी। आम केबल से यह तीन गुणा अधिक लाभ दायक होगी। इसके साथ ही ज्यादा प्रोडक्शन के साथ-साथ कम रिजेक्शन के चलते इसकी कास्टिग भी पहले से कम हो जाएगी। इस केबल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक, गियर, हाईएंड साइकिलों, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर में किया जा सकेगा। उद्घाटन समारोह के दौरान डा. करम सिंह नंदपुरी, बालकराम सिंह राय, चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, परनीत सिंह विश्वकर्मा, नरेश कुमार, गुंजन सेठ, विजय चोपड़ा, अशोक भल्ला व संजय शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी