Virtual welcome party: लुधियाना के किंडरगार्टन में वर्चुअल वेलकम पार्टी में बच्चों ने की मस्ती

Virtual welcome party वेलकम पार्टी के लिए बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे दिखे। प्रिंसिपल सुनीता विज ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां के जरिए बच्चों का टैलेंट भी उभर कर सामने आता है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 01:03 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 01:03 PM (IST)
Virtual welcome party: लुधियाना के किंडरगार्टन में वर्चुअल वेलकम पार्टी में बच्चों ने की मस्ती
किंडरगार्टन के बच्चों के लिए वर्चुअल वेलकम पार्टी आयोजित। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। Virtual welcome party: एमजीएम पब्लिक स्कूल दुगर की तरफ से किंडरगार्टन के बच्चों के लिए वर्चुअल वेलकम पार्टी आयोजित की गई। पार्टी कराने का उद्देश्य बच्चों को उनकी अध्यापकों के साथ फ्रेंडली बनाना रहा। सेशन शुरू हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है, रूटीन की पढ़ाई की गतिविधियों के साथ बच्चों के लिए पहली ऐसी गतिविधि रही, जिसमें बच्चों ने पूरी मस्ती की। बच्चों ने जहां बालीवुड की विभिन्न गीतों पर डांस किया, वहीं कई तरह की फन गेम्स भी खेली।

यह भी पढ़ें-Punjab Lockdown : बरनाला में दूसरे दिन भी हंगामा, व्यापारी व पुलिस आमने-सामने; लुधियाना व बठिंडा में भी प्रदर्शन

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे दिखे बच्चे

वेलकम पार्टी के लिए बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे दिखे। प्रिंसिपल सुनीता विज ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां के जरिए बच्चों का टैलेंट भी उभर कर सामने आता है। प्रिंसिपल ने कहा कि छोटे बच्चों के लिए समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन होचे रहना बेहद जरूरी होता है जिससे वह बोरियत महसूस न कर सकें। गाैरतलब है कि पंजाब में काेराेना संकट के चलते स्कूलाें में आनलाइन ही समाराेहाें का आयाेजन हाे रहा है। लुधियाना में काेराेना के सबसे ज्यादा केस सामने आने से लाेगाें में हड़कंप का माहाैल है।

यह भी पढ़ें-COVID Guideline Violation: पंजाब में रेलवे की बडी लापरवाही, दूसरे राज्याें से आने वाले यात्रियाें के नहीं किए जा रहे कोविड टेस्ट

 यह भी पढ़ें-Oxygen Crisis in Ludhiana: लुधियाना में बंद पड़ी ऑक्सीजन सप्लाई एजेंसी में पुलिस की छापामारी, 1157 खाली सिलेंडर मिले

यह भी पढ़ें-COVID Guideline Violation in Punjab : लॉकडाउन में शूटिंग कर रहे पंजाबी एक्टर Gippy Grewal गिरफ्तार

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी